Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज लाला जगदलपुरी जिला ग्रन्थालय में निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

जगदलपुर :  लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय जगदलपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 31 अक्टूबर को ...

जगदलपुर : लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय जगदलपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 31 अक्टूबर को निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

सुबह 10 बजे निबंध लेखन प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में 'बस्तर में पर्यटन का विकास एवं संभावनाएं' विषय पर जिले के विभिन्न स्कूलों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सुबह 11 बजे निबंध लेखन प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में 'छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के पश्चात बस्तर की बदलती तस्वीर' विषय पर महाविद्यालयीन छात्रों तथा ग्रंथालय में अध्ययनरत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने भाग लिया।
दोपहर 1 बजे से वाद विवाद प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में 'क्या छात्रों को सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए' विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने छात्रों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू पर अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी।
दोपहर 3 बजे से वाद विवाद प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में 'क्या इंटरनेट युग मे पुस्तके प्रासंगिक हैं' विषय पर प्रतियोगित का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों से आये तथा ग्रंथालय में अध्ययनरत छात्रों ने इंटरनेट युग मे पुस्तकों की प्रासंगिकता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र सिंह राजपूत ने किया तथा निर्णायक की भूमिका में डॉ. योगेंद्र मोतीवाला, श्री मदन आचार्य, श्री हिमांशु झा, प्रो. सीपी यादव, प्रो. सीएल सिदार, श्री बी.एस. रामकुमार, श्री संजीव शील एवं श्रीमती वंदना मदनकर रहे।

No comments