खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे पर्यावरण प्रेमी खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज जी ने कार्यालय का करवाया भ्रमण कार्यालय में लगें ह...
खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे पर्यावरण प्रेमी
खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज जी ने कार्यालय का करवाया भ्रमण
कार्यालय में लगें हैं विविध पौधे
जगदलपुर : जगदलपुर के खंड शिक्षा अधिकारी श्री मानसिंह भारद्वाज ने आज इंद्रावती बचाओ के सदस्यों और शिक्षक शिक्षिकाओं संग कर्मचारियों को अपने कार्यालय में लगाए गए पौधों की जानकारी दी। बता दें खंड शिक्षा कार्यालय में विविध प्रकार के पौधों का रोपन किया गया है, जो काफी मनमोहन दिखाई देता है। जिसे अपने परिश्रम से कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वयं लगाया है। नीचे विडियो में श्री मानसिंह भारद्वाज जी सभी सदस्यों को अपने कार्यालय का भ्रमण करा कर एक एक पौधे की जानकारी प्रदान कर रहें हैं।
पौधे भी किए गए वितरित
इंद्रावती बचाओ अभियान और खंड शिक्षा अधिकारी विभाग द्वारा जगदलपुर के 40 विकासखण्ड स्कूलों को पौधे वितरित किए गए। जिसमें प्रति स्कूल 6 पौधे (5 बसंत रानी और 1 मौलश्री) वितरित किए गए हैं। जिसमें सिर्फ आज कुल 240 पौधे वितरित किए गए जिनमें 200 पौधे बसंत रानी के तथा 40 पौधे मौलश्री के शामिल थे। आज के पौध-वितरण कार्यक्रम में 36 शिक्षक 40 संकुल केंद्र प्रभारी उपस्थित थे। टेबुविया रोजिया (Tebubuia Rosea) नाम का पौधा भी विशेष रूप से बाँटा गया जिसके मनमोहक फूल लोगों को बहुत पसंद होते हैं। श्री भारद्वाज ने बताया कि "यह फूल लोगों को बहुत पसंद होतें हैं, और यह शहर और गाँव की सुंदरता अवश्य ही बढ़ाएंगे।
उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं :
कार्यक्रम में सभी शिक्षकों से यह निवेदन किया गया है कि वे प्रत्येक 6 पौधों के लिए काम से काम 5 किलोग्राम वर्मी कंपोस्ड खाद ले लेवें, जो नगर निगम से उपलब्ध कराया जाता है। सदस्यों ने जानकारी दी कि SLRM सेंटर में अच्छे गुणवत्ता का खाद उपलब्ध होता है। जो 10 रुपये किलो के दर पर कोई भी सेंटर से प्राप्त कर सकता है। आगे बताया गया कि यह खाद पौधे के ग्रोथ के लिए बहुत उपयोगी है। इस बारे में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहमति दी।
पौध-वितरण कार्यक्रम के पूर्व पर्यावरण संरक्षक के लिए दिया गया उद्बोधन
पौध-वितरण कार्यक्रम के पूर्व पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें इंद्रावती बचाओ अभियान सदस्यों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी ने अपना उद्बोधन दिया और श्रोताओं को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन एबीईओ भारती देवांगन जी नै किया।
कार्यक्रम में बीईओ मानसिंह भारद्वाज, बिआरसी गरुर मिश्रा, इंद्रावती बचाओ अभियान से संपत झा, दशरथ कश्यप, डॉ. प्रदीप पांडे, विधु शेखर झा, टी के शर्मा, प्रमोद मोतिवाला, सुनील खेदुलकर, गजीय अंजुम, लक्ष्मी कश्यप, जयश्री और ज्योति चौहान मौजूद थे।
No comments