बीजापुर : जिले में हुए नक्सल हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवान समैया माडवी ने वीरगति प्राप्त किया था। आज 241 बस्तरिया बटालियन,...
- Advertisement -
![]()
बीजापुर : जिले में हुए नक्सल हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवान समैया माडवी ने वीरगति प्राप्त किया था। आज 241 बस्तरिया बटालियन, केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर 2021 को श्री पदमा कुमार, कमाण्डेंट - 241 बटालियन द्वारा छत्तीसगढ़ के शहीद सिपाही समैया माडवी की याद में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आवापल्ली, बीजापुर में एक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आवापल्ली में शहीद सिपाही समैया माडवी की प्लेक (Plaque) का अनावरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री कोमल सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, (परिचालन) बीजापुर, विशेष अतिथि श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, जिलाधिकारी बीजापुर, श्री पुष्पेन्द्र कुमार (कमाण्डेंट 229 बटालियन), श्री विकास पाण्डेय (कमाण्डेंट-168 बटालियन), श्री राजीव कुमार (कमाण्डेंट-153 बटालियन) एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस सभा में शहीद समैया माडवी की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी माडवी, पिता श्री सुबैया माडवी एवं माता जी श्रीमती चिनक्का माडवी एवं गाँव के अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि द्वारा शहीद समैया माडवी के प्रारंभिक शिक्षा से लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शहीद होने तक का वृतांत प्रस्तुत किया।
शहीद समैया माडवी जून 2017 में 241 बस्तरिया बटालियन में भर्ती हुए। बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत समैया माडवी ने दक्षिण व पश्चिम बस्तर के कई घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। वो सरकीगुड़ा में 241 बटालियन के प्लाटून नं. 1 में तैनात थे। इस साल 03 अप्रैल को पी.एस. तरैम क्षेत्र के टेकलगुड्रेम के पास परिचालिक ड्यटी के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 241 बस्तरिया बटालियन के सिपाही समैया माडवी ने नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त किया।
इनके आकस्मिक निधन से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक वीर सैनिक और श्रेष्ठ इंसान को खोया है। देश की सुरक्ष के प्रति समर्पित शहीद सिपाही समैया माडवी की शहादत एवं सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा। कमाण्डेट 241 बटालियन द्वारा अपने उद्बोधन में सभा में उपस्थित जनसामान्य को विकास से जोड़ने और उन्हें सुख-सुविधाएं प्रदान करने पर बल दिया।
No comments