Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर के इस वार्ड में लगे 251 पौधे

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : सच्ची नियत और लगन से कार्य करें तो सभी कुछ संभव है। इस बात को चरितार्थ किया है छत्रपति शिवाजी वार्ड जगदलपुर के वार्ड वासियों ने। ...

जगदलपुर : सच्ची नियत और लगन से कार्य करें तो सभी कुछ संभव है। इस बात को चरितार्थ किया है छत्रपति शिवाजी वार्ड जगदलपुर के वार्ड वासियों ने। वार्ड वासियों ने मिलजुल कर एक समूह बनाया हुआ है गत वर्ष स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के बाद इस वर्ष इसी समूह ने पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।

वार्ड वासियों ने जन सहयोग से मिलजुल कर वृक्षारोपण करने का निश्चय किया। वार्ड वासियों के इस पहल का इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने भी भरपूर साथ दिया। 5 जुलाई 2021 को वृक्षारोपण की शुरुआत की गई । वृक्षारोपण के प्रथम दिन इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से 40 पौधे और ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए। वार्ड वासियों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अघनपुर के 80 पुराने ट्री गार्ड को वेल्डिंग करा कर नए स्थान पर पौधे लगाकर उपयोग किया।


आज समापन के दिवस में इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से पुनः 8 ट्री गार्ड और पौधे उपलब्ध कराए गए। आज कुल आठ पौधे लगाए गए।


छत्रपति शिवाजी वार्ड वासियों ने पहले ही बैठक कर यह तय कर लिया था कि इस सत्र के वृक्षारोपण का समापन वार्ड में स्थित तालाब के किनारे किया जाएगा।
इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए तालाब के किनारे विभिन्न पक्षियों का भी वास हो सके इसे देखते हुए तालाब के किनारे पीपल बरगद पाकड़ गूलर और आम के पौधे लगाए गए।
आज ही तालाब के किनारे स्थित पुराने बरगद के पेड़ के पास जन सहयोग से चबूतरा निर्माण भी प्रारंभ किया गया।
सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए वार्ड वासी उत्साहित हैं ।साथ हीआपसी सहयोग से आगे बढ़ते जा रहे हैं। आज के वृक्षारोपण में छत्रपति शिवाजी वार्ड के प्रमुख लोगों में से दशरथ कश्यप विधु शेखर झा योगेश शुक्ला लखन लाल साहू शंकर लाल गुप्ता कुमारी विभा दरियो विक्की गुप्ता डॉ प्रमोद शुक्ला संजय ठाकुर और श्रीमती अंजू झा उपस्थित थे।


100 दिन से अधिक समय से लगातार चलाए जा रहे इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में 251 पौधे लगाए जा चुके हैं ।इसमें इंद्रावती बचाव अभियान के सभी सदस्यों का भरपूर साथ मिल रहा है।


आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में इंद्रावती बचाओ अभियान के प्रमुख सदस्यों में से संपत झा डॉक्टर प्रदीप पांडे दशरथ कश्यप लक्ष्मी कश्यप माया रानी बढ़ई ज्योति चौहान रानू शुक्ला विधु शेखर झा योगेश शुक्ला उपस्थित थे।

No comments