Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामपंचायतों में लगभग ₹741.43 लाख रुपये की लागत से रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के कार्यो का किया भूमि पूजन.

जगदलपुर : कांग्रेस की भूपेश सरकार की मंशानुरूप गांव के अंतिम छोर तक ग्रामवासी जलजीवन मिशन की योजना से लाभान्वित होवें  मेरा प्रयास अपने दायि...


जगदलपुर : कांग्रेस की भूपेश सरकार की मंशानुरूप गांव के अंतिम छोर तक ग्रामवासी जलजीवन मिशन की योजना से लाभान्वित होवें
 मेरा प्रयास अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से कर ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न योजना से लाभान्वित करने का.
 दरभा ब्लॉक के ग्रामपंचायत तीरथगढ़ में लागत लगभग दो करोड़, नेगानार में  ₹60.61 लाख, मावलीपदर में  ₹171.68 लाख, लेंड्रा में ₹189.14 लाख, छिंदबहार में ₹121.12 लाख की लागत से रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के अन्तर्गत ग्रामवासियों के पानी की ज्वलन्त समस्या का किया निदान.
ग्रामपंचायत महकापाल के ग्रामवासियों को ₹17.12 लाख रुपये की लागत से सुगम सड़क योजना के अंतर्गत जर्जर सड़क से निजात दिलाई और एक नये सड़क की सौगात दी तथा ₹5 लाख रूपये की लागत से बने बालक आश्रम महकापाल के अतिरिक्त कक्ष का उदघाटन किया।
मावलीपदर के कांग्रेसी नेता उमेश बेसरा जिनका विगत माह मोटर सायकल दुर्घटना में निधन हो गया था उसकी पत्नी शांति बेसरा को संसदीय सचिव ने एक लाख रुपये की मुख्यमंत्री सहायता राशि का चेक प्रदान कर सांत्वना दी।
ग्रामपंचायत पुसपाल में लक्ष्मी जगार पर्व के पूजा अर्चना में भी शामिल होकर समाज के विकास, उत्थान व उन्नयन की कामना की.
छत्तीसगढ़ सरकार की जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों के सभी ग्रामवासियों को शुद्धपेजल की आपूर्ति हेतु कांग्रेस की भूपेश सरकार कटिबद्ध है संसदीय सचिव विधायक रेखचन्द जैन ने बताया कि राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप ग्रामीण अंचलों के अंतिम छोर तक शुद्धपेजल कि आपूर्ति के लिए जिस योजना की शुरुआत की है वह ग्रामीण क्षेत्रों व अंचलों में मिल का पत्थर साबित हो रही है श्री जैन ने कहा कि तीरथगढ़ में 7950 मीटर, नेगानार में 3700 मीटर, मावलीपदर में 9023 मीटर, लेंड्रा में 10900 छिंदबहार में 8250 मीटर पाईप लाईन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इस ज्वलन्त समस्या से ग्रामीणजनों को हमेशा के लिए इससे छुटकारा मिल सकेगा तथा सरकार की योजना का लाभ उन्हें शत प्रतिशत मिले, शुद्धपेजल की आपूर्ति गांव के अंतिम छोर तक हो, ग्रामवासियो को पानी के लिए भटकना ना पढ़े श्री जैन के प्रयास ने  ग्रामवासियों के चेहरों में लाई रौनक,ग्रामीण अंचलों के रहवासियों को मिली राहत, संसदीय सचिव/ विधायक रेखचन्द जैन ने ग्रामपंचायत महकापाल में सुगम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क का भूमि पूजन किया और ग्रामवासियो को नए सड़क की सौगात दी।
ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य ने भी सरकार की रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना का लाभ ग्रामीनवासियों को अंतिम छोर तक शुद्धपेजल मिले तथा ग्रामवासियो को पानी के लिए दर दर भटकना ना पड़े तथा सरकार की यह महति योजना गांववासियों के लिए कारगर साबित हो रही है और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पूरे प्रदेश सहित बस्तर में विकास की गंगा बह रही है।

यह रहे मौजद...
जनपद सदस्य बनिता कौशिक, तुलाराम कश्यप,दिनमणि बेसरा, जिला महामंत्री अनवर खान, यूँका नेता अजय बिसाई, सरपंच महेश्वरी कश्यप,तिले कश्यप,सविता बघेल,मनबति कश्यप, समदास कोर्राम, कमला कश्यप,समधु राम बघेल,बलराम कश्यप, दुलार सिंह,रामनाथ नाग,मोहन ठाकुर,रामधर, सहादई नाग, बच्चा नाग,रुकधर,कमलू बघेल,दयालु राम,मनसिंग ठाकुर,सोनारू नाग,कमल साय नाग,गागरू राम,लच्छु राम,मोतीराम,राजेश दास,खगपति सेठिया, लखपति नाग,लोकनाथ पटेल,सुन्ति,सन्तु,धरमु, मोहनराम बघेल,बुदरी,गुजू राम नाग,राजकुमारी कश्यप, निर्मय नाग,पीलू राम कश्यप, सुकरू मौर्य,रैमती नाग,मोहन कश्यप, खगुराम सेठिया, बोड़का नाग,गंगा राम कोर्राम,शम्भूनाथ बेसरा, मोहन कश्यप,सुंदर कश्यप,शंकर मौर्य,गिरधर बेलसरिया,कमल बघेल राजेन्द्र त्रिपाठी,गौतम समरथ सहित कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।





No comments