जगदलपुर : बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट लिटरेचर एन्ड लैंग्वेज (BADAL) आसना में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण बस्तर संभाग द्वारा कार्यक्...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट लिटरेचर एन्ड लैंग्वेज (BADAL) आसना में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण बस्तर संभाग द्वारा कार्यक्रम रखा गया था।
बस्तर विधायक ने कहा कि बस्तर संभाग में निवासरत जनजातियों के नाम तथा उनका सामाजिक ताना-बाना का अभिलेखीकरण रीति रिवाज पहनावा एवं शारीरिक सौंदर्य साधन जन्म से जुड़े प्रत्येक घर परिवार व्यवस्था रिश्ते-नाते वैवाहिक व्यवस्था वित्तीय कन्या पक्ष वर पक्ष के रीतिया मृत्यु अधिनियम पद्धति क्रिया कर्म बस्तर संभाग के समृद्ध साहित्य परंपरा बस्तर का इतिहास राजनीतिक व्यवस्था ग्राम व्यवस्था प्रमुख पुस्तक के क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तक के क्षेत्रीय भाषा का विकास क्रम सीमित अल्प विलोपित हो रही बोली के संरक्षण पर कार्य मुखी गीत गाना दिखा अभिलेखीकरण जैसे जन्म मृत्यु कृषि कार्य के शर्मा के गीत देवी धामी गीत अन्य कार्यों के समय के रीती विवाह गीत व त्यौहार गीत आदि विलुप्त हो गई है इसको हमें आगे लाने के लिए बहुत ही सराहनीय तौर पर लाना है हमें अपने कलाकार भाइयों एवं बहनों को साथ लेकर चलना है तब यह कार्य संभव है बस्तर संभाग के मेले जात्रा का अभिलेखीकरण बस्तर की विभिन्न मेलों के जैसे चित्रकोट मेला,बस्तर मेला,केसरपाल मेला,भानपुरी मेला,बस्तर दशहरा,जैसे बस्तर संभाग में गांव गांव में बहुत सारे मेला लगाए जाते हैं अभी तक वहां की पहुंच मार्ग अच्छी तरह से बनाया गया है एनएच से जोड़कर उसमें प्रत्येक गांव से देवी देवता एवं पुराने रीति-रिवाजों से जोड़कर जो सामाजिक महत्त्व की गतिविधियां होती है उसको ग्रामीण वासियों की मदद से महत्वपूर्ण तरीके से निभाया जाता है।
श्री रेखचंद जैन ने कहा कि पुरातात्विक संपदा का अभिलेखीकरण पुरातात्विक स्थान बारसूर,नारायणपाल,तीरथा,दंतेवाड़ा, जितने भी पुरातात्विक स्थान है उसको मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है ताकि किसी भी पर्यटक को कोई भी परेशानी की सामना ना करना पड़े इसके लिए हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार विभिन्न प्रकार की योजना और लोगों को राहत देने की काम कर रही हैं और पर्यटन स्थल के सौंदर्यकरण करने हेतु विशेष पहल कर रही है पर्यटन स्थल के मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए विशेष तौर पर हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है ताकि पर्यटक स्थल को देखने वाले को कोई परेशानी ना हो हम लगातार यही प्रयास कर रहे है कि यह पर्यटक बस्तर की पावन धरा पर है इसलिए लोग इसको बस्तर की एक पहचान के रूप में जानते हैं इसलिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इसको हम संजोय कर रखें और लोगों तक भी यह पहचान दिलाने में हम जनप्रतिनिधि भी काम कर रहे है यह बादल भी एक दिन पर्यटक स्थल के रूप में देखा जाएगा हमारी यही मंशा है कि बस्तर की एक छोटी छोटी चीजो को जोड़कर यह एक बदलाव लाने की प्रयास में है।
जिसमें मौजूद रहे बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेस्वर बघेल,संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन,बस्तर कमिश्नर चुरेंद्र सर,जिला महामंत्री हेमू पंडित,शांति सलाम जी,एवं समस्त आदिवासी समाज के प्रमुखों व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments