जगदलपुर : बस्तर हमेशा से नई सोच और नए कार्य के लिए के लिए जाना जाता है। इन दिनों विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को बड़े उत्साह के साथ सारे बस्तर...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : बस्तर हमेशा से नई सोच और नए कार्य के लिए के लिए जाना जाता है। इन दिनों विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को बड़े उत्साह के साथ सारे बस्तर वासी मना रहे हैं। स्वच्छता अभियान के 11 वे दिन सभी लोगों ने एक नारा बनाया है और इस नारा पर अमल करने की अपील की गई है।
नारा है : "कचरा भले मत उठाएं, लेकिन कचरा बिल्कुल भी ना करें"
आज की स्वच्छता अभियान की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक दंतेश्वरी मंदिर के आसपास की गई इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे बी ललिता राव कनीज फातिमा खान के साथ पूर्व पार्षद अब्दुल रशीद खान सनी पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रमुख शहर वासियों में से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ प्रमोद शुक्ला लखन लाल साहू अनिल अग्रवाल बीआर साहू डॉ सुषमा झा और अनिल लुक्कड़ उपस्थित थे।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में विधु शेखर झा आर्यन पांडे डॉ डीके पाराशर अजय पाल सिंह बादशाह खान धीरज कश्यप और सूरत आ महाराणा प्रतिदिन की तरह आज भी स्वच्छता अभियान में मुस्तैदी से कार्य करते रहे।
स्वच्छता अभियान में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अरुण कुमार यादव स्वास्थ्य निरीक्षक हेमंत श्रीवास स्वास्थ्य पर्यवेक्षक दामोदर कुमार रवि श्रीवास्तव गोपाल भारती के नेतृत्व में सफाई अमलाकार्यकर्ता नजर आया। आज के स्वच्छता अभियान में माता रुक्मणी कन्या आश्रम डिमरापाल की 20 छात्राएं अपने शिक्षकोंं कल्याण पांडेे और राजकुमारी कश्यप के साथ बड़े उत्साह के साथ कार्य करती रहीं।
महारानी लक्ष्मीबाई कन्या क्रमांक 1 की 10 छात्राएं अपने प्राचार्य वंदना मदन कर शेखर शर्मा शिवकुमार गोरला शिक्षकों के साथ प्रतिदिन की तरह आज भी स्वच्छता कार्य पर उपस्थित थे।
युुवोदय की ओर से युवोदय के कार्यकर्ता शिवरतन खत्री, धीरज कश्यप, सवीता देवांगन, अंकिता केसरी, कौसर परवीन, आशुतोष दास, पूजा यादव और हीना पाडी उपस्थित थे।
यह स्वच्छता अभियान दंतेश्वरी मंदिर के आसपास 17 अक्टूबर तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। शहरवासी जो भी स्वच्छता अभियान में रुचि रखते हैं उनका प्रातः 7:00 हार्दिक स्वागत है।
No comments