जगदलपुर : वैसे तो बस्तर दशहरा की पहचान सबसे अच्छे दशहरे के रूप में से एक है। इसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं। इस वर्ष भी ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : वैसे तो बस्तर दशहरा की पहचान सबसे अच्छे दशहरे के रूप में से एक है। इसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं। इस वर्ष भी बस्तर दशहरा को देखने के लिए बड़ी मात्रा में सैलानी आए हुए हैं। बस्तर दशहरा अपने परंपराओं बस्तर की संस्कृति अपनी एक अलग पहचान बनाती है इसी के आकर्षण से पर्यटक खींचे चले आते हैं।
नगर निगम जगदलपुर दशहरा पर्व को आकर्षक सुंदर और यादगार बनाने के लिए इस वर्ष एक नई पहल की है। बड़ी मात्रा में पर्यटकों के आने से चारों ओर गंदगी होना स्वाभाविक सी बात है इसी बात को ध्यान में रखकर नगर निगम जगदलपुर में बस्तर वासियों से विशेष आव्हान किया था । आसमान में सारे बस्तर वासियों को दंतेश्वरी मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता कार्य हेतु श्रमदान की अपील की गई थी जिसका अच्छा असर देखने को मिला है। शहरवासी स्वच्छता अभियान को आत्मसात करते हुए प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक दंतेश्वरी मंदिर के आसपास स्वच्छता कार्य में डटे रहे। जिसकी सराहना बाहर से आने वाले सभी पर्यटक को ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की यह पर्यटक स्वच्छता का संदेश लेकर अपने साथ जा रहे हैं।
5 अक्टूबर से चलने वाले दंतेश्वरी मंदिर परिसर के आसपास जन सहयोग से सफाई करने के इस चरण का आज समापन था।
आज के स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से जगदलपुर महापौर सफीरा साहू वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे पार्षद बी ललिता राव पूर्व पार्षद एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य रामाश्रय सिंह लखन लाल साहू योगेश शुक्ला शक्ति लालवानी शिव रतन खत्री रतन पवार मोनू पांडे केशव टांक रवि यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रतिदिन सफाई के कार्य में एमएलबी क्रमांक 1 से सम्मिलित होने वाली छात्राएं कुमारी कोमल चौबे कुमारी रजनी कश्यप प्रत्येक दिवस कार्य पर उपस्थित थीं।
माता रुक्मणी कन्याश्रम डीमरापाल के पद्मश्री धर्मपाल सैनी कल्याण टाण्डी राजकुमारी कश्यप के नेतृत्व में 20 छात्राएं प्रतिदिन सम्मिलित होकर स्वच्छता के कार्य में लगातार सम्मिलित रहा करती थीं । इनके कार्य में सभी को प्रेरित करने का भी कार्य किया।
एमएलबी क्रमांक 1 की प्राचार्य वंदना मदनकर शिवकुमार गोरला हेमंत शांडिल्य शेखर शर्मा के साथ-साथ शाला की छात्राएं भी उपस्थित रहकर कार्य करते रहीं।
नगर निगम जगदलपुर केस्वास्थ्य अधिकारी अरुण कुमार यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक हेमंत श्रीवास, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक दामोदर कुमार, रवि श्रीवास्तव, गोपाल भारती के साथ-साथ निगम के अन्य सफाई कर्मचारी कार्य में संलग्न थे।
नगर निगम जगदलपुर ने स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए स्वच्छता के क्षेत्र में सेवा भाव से कार्य करने वालों को ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित कर उनसे सक्रिय सहयोग की अपील की । हां p सभी ब्रांड एंबेसडर ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर स्वच्छता के कार्य में अपनी ओर से कार्य करने के साथ-साथ सभी शहर वासियों से सफाई कार्य में सहयोग करने की अपील भी की। पूरे शहर वासियों का इस कार्य में भरपूर सहयोग भी मिला। आज के स्वच्छता अभियान में प्रमुख ब्रांड एंबेसडर के रूप में विधु शेखर झा अजय पाल सिंह बादशाह खान आर एन पांडे कोटेश्वर नायडू एनआर पाराशर धीरज कश्यप सुलता महाराणा ने प्रतिदिन सफाई अभियान अभियान में उपस्थित रहकर कार्य किया है।
आज जन सहयोग से दंतेश्वरी मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का अंतिम दिवस था। प्रतिदिन स्वच्छता कार्य में भरपूर सहयोग करने वाले वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे ने स्वच्छता कार्य के पश्चात आज सम्मिलित सभी स्वच्छता वीरों को अपने घर पर स्वल्पाहार करवाया।
इस स्वच्छता कार्य पर नगर निगम जगदलपुर की महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने सभी जगदलपुर वासियों को स्वच्छता कार्य में सहयोग करने के लिए बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रहेगी। जिससे हमारा जगदलपुर स्वच्छता रैंकिंग में भारत देश में प्रथम स्थान हासिल कर सके। यह सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है।
उन्होंने निगमायुक्त प्रेम कुमार पटेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निगम आयुक्त महोदय का स्वच्छता अभियान में भरपूर साथ सहयोग और समर्पण देखने को मिलता है हम स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर सकेंगे इसका हमें पूरा भरोसा है।
No comments