जगदलपुर : शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर के कैरियर काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा रोज़गार संभावन...
- Advertisement -
जगदलपुर : शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर के कैरियर काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा रोज़गार संभावनाएं विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरनार स्टील प्लांट के डी.जी.एम. (विजिलेंस) सी. श्रीनिवास नायडू रहे. कार्यक्रम के संयोजक प्रो. ए.एस. झा द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि सतर्कता जागरूकता के बारे में आज की युवा पीढ़ी को जानकारी देना अति आवश्यक है।
मुख्य अतिथि श्री नायडू ने छात्रों को को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति न्याय व्यवस्था के मान्य नियमों के विरूद्ध जाकर अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए गलत आचरण करने लगता है तो वह व्यक्ति भ्रष्टाचारी कहलाता है। आज भारत जैसे सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश में भ्रष्टाचार अपनी जड़े फैला रहा है। आज पूरी दुनिया में भारत भ्रष्टाचार के मामले में 94वें स्थान पर है। सरकारी व्यवस्था के अतिरिक्त भ्रष्टाचार के कई रंग-रूप है जैसे रिश्वत, काला-बाजारी, जान-बूझकर दाम बढ़ाना, पैसा लेकर काम करना, सस्ता सामान लाकर महंगा बेचना आदि।
इसके अतिरिक्त उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट में रोज़गार की संभावनाओं पर छात्रों को बताया. उन्होंने छात्रों को प्लांट के विभिन्न पदों के बारे में बताया और साथ ही उन पदों के लिए किन शैक्षणिक योग्यताओं की आवश्यकता होती है उसके बारे में भी छात्रों के साथ विस्तार से चर्चा की. उन्होंने प्लांट के रोज़गार के अवसरों के अलावा सहायक सुविधाओं में भी रोज़गार की संभावना पर छात्रों का मार्गदर्शन किया. अपने उदबोधन के अंत में उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. विजयलक्ष्मी ने छात्रों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने की शपथ दिलवाई. सभी छात्रों ने जागरूक रहने, सत्य की राह पर चलने एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार, नागरिकों एवं निजी संस्थाओं के साथ मिलकर लड़ने की सपथ ली. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. विमल रात्रे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
इस अवसर पर लाइब्रेरियन मो. शोएब अंसारी, डॉ. सुशील दत्ता, प्रो. सी.एल. सिदार, प्रो. घनश्याम ठाकुर, प्रो. सी.पी. यादव, प्रो हंसराज रहंगडाले उपस्थित रहे
No comments