Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में समाज का पंजीयन करवा कर लौट रहे युवक सड़क हादसे के शिकार, दो युवक मृत

जगदलपुर : पखनार चौकी क्षेत्र के ग्राम दुगारुपारा में रहने वाले युवक अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार को जगदलपुर में मंगन समाज के पंजीयन और अपन...

जगदलपुर : पखनार चौकी क्षेत्र के ग्राम दुगारुपारा में रहने वाले युवक अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार को जगदलपुर में मंगन समाज के पंजीयन और अपने समाज की जानकारी देने आए थे, जहाँ से वापस लौटने के दौरान बाइक सवार युवक ने खाई में अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन नीचे गिर गई, इस हादसे में जहाँ एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही दूसरे ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, दोनो युवकों के शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के साथ जगदलपुर आये भरत राम नाग ने बताया कि 3 बाइक में 6 युवक जिसमें चमरू राम बघेल, संतोष बघेल, बुधराम नाग, सोमसिंह व नंदकिशोर सभी अपने मंगन समाज का पंजीयन करवाने सोमवार की सुबह 11 बजे जगदलपुर के लिए निकले, जहाँ पंजीयन कार्यालय बोधघाट आने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे के लगभग वापस पखनार के लिए निकल गए, रात करीब 8 बजे जैसे ही सभी लोग पखनार से पहले बाड़ी भोवरा पहाड़ी खाई के पास पहुँचे की अचानक मोड़ में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक में सवार सोमसिंह व नंदकिशोर खाई में जाकर गिरे, जिससे नंदकिशोर कि मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनसिंह को अन्य साथियों ने टार्च की रोशनी में खोज निकाला उसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से मेकाज लेकर आये, जहाँ कुछ देर बाद सोनसिंह ने भी दम तोड़ दिया, बताया जा रहा है दोनो मृतक शादीशुदा है, सोनसिंह के जहां 2 बच्चे है वहीं नदकिशोर के बच्चे नही होने की बात बताई गई, पीएम के बाद दोनों युवकों के शव को परिजनों को सौप दिया गया।

No comments