Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ई मेगा कैंप उसरीबेड़ा में वितरित किया गया सरसों का मिनिकिट

जगदलपुर : लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के उसरीबेडा में एक ई मेगा कैंप आयोजित कर कृषि विभाग द्वारा सरसों का मिनीकिट वितरित किया गया।  विकासखंड के कृषि व...

जगदलपुर : लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के उसरीबेडा में एक ई मेगा कैंप आयोजित कर कृषि विभाग द्वारा सरसों का मिनीकिट वितरित किया गया। 
विकासखंड के कृषि विस्तार अधिकारी श्री पाटकर जी ने जानकारी दी कि "इस ई मेगा कैंप में आस पास के बहुत से किसानों ने सरकार के मिनिकित वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।" उन्होंने आगे बताया कि "दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती के लिए किसान आकर्षित हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने बीज वितरण का एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत सरकार दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती के लिए किसानों को मिनी किट उपलब्ध करा रही है। इसमें अधिक उत्पादन देने वाले किस्मों के बीज तो हैं ही, उसमें बीज को ट्रीट करने वाले केमिकल भी हैं। इसके लिए किसानों को कोई दाम नहीं देना होता, मतलब ये नि:शुल्क हैं।"
बता दें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जून माह में को किसानों को दलहन और तिलहन की ऊंची पैदावार वाली बीजों के वितरण से जुड़ा एक ‘मिनी-किट’ कार्यक्रम शुरू किया। ये मिनी-किट राष्ट्रीय बीज निगम, नैफेड और गुजरात राज्य बीज निगम जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं। इन एजेंसियों को केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जरिए पूर्ण वित्त पोषण करती है।

तिलहन का उत्पादन 2014-15 में 2.751 करोड़ टन से बढ़कर 2020-21 में 3.657 करोड़ टन हो गया। इसी तरह दलहन का उत्पादन इस अवधि में 1.715 करोड़ टन से बढ़कर 2.556 करोड़ टन हो गया है। इसे और बढ़ाया जाएगा ताकि आयात पर निर्भरता घट सके। उल्लेखनीय है कि अभी हम दाल और खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर नहीं हैं।

No comments