Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने गांधी जयंती पर शासन से अपनी मांगों को लेकर किया सत्याग्रह आंदोलन

जगदलपुर :   छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती पर शासन से अपनी माँगो को मनवाने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला...

जगदलपुर :  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती पर शासन से अपनी माँगो को मनवाने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बस्तर द्वारा सत्याग्रह आन्दोलन किया गया।

टीचर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों में अपनी पूर्व की अवधि को सेवा में जोड़ते हुये क्रमोन्नति -पदोन्नति, प्राथमिक शिक्षा की अलख जगा रहे सहायक शिक्षकों के वेतन में अन्तर विसंगतियाँ, पुरानी पेंशन बहाल करने, 11 प्रतिशत लम्बित मंहगाई भत्ता, ग्रेच्यूटी, समयमान वेतमान, अवकाश नकदीकरण, शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन के लिये उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका का जवाब शासन द्वाराअति शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत करने सहित प्रमुख अन्य मांगो को रखा। 
सत्याग्रह आन्दोलन शुरुवात में शिक्षकों द्वारा गाँधी जी की मूर्ति एवं अमर जवान स्मारक पर माल्यार्पण कर आसपास की सफाई कर स्वछता का संदेश आमजनो को दिया तथा अपनी मांगों को रखा। 
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष- राजेश गुप्ता, मोहम्मद ताहीर शेख, अमित पॉल, कमला शर्मा, भूमिका निषाद, हरेन्द्र राजपूत, फूलदास नागेश,
लुदरसन कश्यप,मंगलराम मौर्य, *अध्यक्ष जगदलपुर-* मनीष ठाकुर, देवानन्द नाग, मनीष अहीर, आशीष दास, बृजेश श्रीवास्तव, पवन भट्ट, रामप्रसाद ठाकुर,विनय सिंह, सचिन कारेकर, ओमप्रकाश पटेल, सतीश लोनहारे, एच एन पाण्डे, गीता शुक्ला, *बकावंड अध्यक्ष-* सत्रुघ्न कश्यप, पुरुषोत्तम मौर्य, विद्या सेठिया,पूर्णिमा सेठिया,मीना कश्यप,नुरजन्हा गोटा, अनिल खण्डालकर ,नीलमणी साहू, पिताम्बर बिसाई, ललितराम कश्यप, *बस्तर उपाध्यक्ष- बलदेव मरकाम, जिवेंद्र कुमार पाण्डे, राजूराम नाग, ताम्रध्वज साहू, खेमराज कौशिक, राजूराम भगत, द्वारिका नरेश साहू, विक्रम सिंह कुदराम, मनबोध बघेल, रामप्रसाद साक्षी, *बास्तानार अध्यक्ष -* हेमन्त मण्डावी, मुङो कश्यप बेमडा राम मण्डावी, जुमन लाल मण्डावी, भीमो भास्कर, राजू नेताम, शिव कच्छ, योगेन्द्र समुन्द, सुभाष पटेल, लक्ष्मण कश्यप, चैतन मोरला,मोहमद सलीम रविन्द्र कुमार सुरोजिया *तोकापाल अध्यक्ष- भुवनेश्वर नाग, गिरधर कश्यप, रूपसिंग वशिष्ट, भूपेंद्र जोशी, पवन बहादुर, अनूप कुर्रे, मंजू मौर्य, किरण बिसाई, राजेश्वरी सलाम, प्रतिभा मिंज, गेंद कुमारी तिवारी, सविता मौर्य, उमा कच्छ, इक्षावती मौर्य, दीपा ठाकुर, तरुण ठाकुर, मंगलू पोयाम,चुम्मन मौर्य, कमलू कश्यप, बलिराम कश्यप, घस्सूराम बघेल, बैदू मौर्य, सतीश, श्रीनाथ शेट्टी, *दरभा अध्यक्ष-* बुधराम कश्यप,तुलादास मानिकपुरी,नुपेन्द्र ठाकुर, बिजेश्वरी पोद्दार, जुलेखा शाह, सीमा कठाने रजनी वर्मा, प्रियंका नितिन सिंह, नंदुराम साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, जगदीश यादव, शिवराम कश्यप, वेणुधर जोशी, *लोहडीगुड़ा अध्यक्ष-* अमित अवस्थी, श्याम पाण्डे, उदितनारायण चंद्रा, योगेश पाण्डे, वेदप्रकाश सोनी, नितिन देशमुख, फूल नेताम, अनिता ठाकुर, राजेश महंत, रंजीता महापात्र, हितेश्वर मारकंडे, जितेश देशमुख आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

No comments