जगदलपुर : बस्तर जिला में इन दिनों भारतीय सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण अभियान विभिन्न विकास खंड में संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर जिला में इन दिनों भारतीय सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण अभियान विभिन्न विकास खंड में संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज तोकापाल विकासखंड के बीआरसी भवन में हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के कुल 13 पीटीआई और प्रभारी शिक्षकों को सेना के कमांडर संदीप मुरारका ने प्रशिक्षित किया। सेना भर्ती के सारे नियम और इस संबंध में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की। देखें वीडियो 👇 बस्तर जिला के कलेक्टर रजत बंसल प्रयासरत है कि बस्तर जिले के अधिक से अधिक लोग भारतीय सेना में भर्ती हो सकें ।इसके लिए सही तरीके से प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इसी बात पर यह प्रशिक्षण दिया गया।
सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों ने चर्चा में बताया कि आज के प्रशिक्षण से हमें बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई है। सही तरीके से हम कार्य करेंगे तो बस्तर जिला के बहुत सारे युवा भारतीय सेना में चयनित हो सकेंगे।
इस संबंध में सेना के प्रशिक्षक कमांडर संदीप मुरारका ने बताया कि सेना चयन की प्रक्रिया नियमानुसार की जाती है। सही तरीके से यदि हम प्रशिक्षित करें तो बस्तर के युवा भी इसमें चयनित हो सकेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल बलिराम बघेल ने बताया कि विगत एक माह से मोरठपाल हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को तैयारी दी जा रही है।
शारीरिक प्रशिक्षण पीटीआई कोटेश्वर राय नायडू अविनाश माने सुनील पिल्ले दे रहे हैं। वही लिखित परीक्षा की तैयारी फरसू कश्यप और तरुण ठाकुर दे रहे हैं।
बस्तर जिला में जिस तरीके से युवा सेना में जाने की रुचि रख रहे हैं उससे उम्मीद की जा सकती है कि इसके अच्छे परिणाम हासिल होंगे।
आज के प्रशिक्षण में सुरेश चौहान एपीसी समग्र शिक्षा अजय शर्मा बीआरसी तोकापाल के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों में विधु शेखर झा, संजय देवांगन, संतोष साहू, संजू लाकड़ा, अजय भवानी, संगीता नाग, कमला दुर्गम, सुनील पिल्ले, अविनाश माने, तरुण ठाकुर, हरसू कश्यप, विमल तिवारी, कोटेश्वर राव नायडू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments