जगदलपुर : शासन के दिशा निर्देश के अनुसार स्कूल और आईटीआई को समन्वय करा कर कक्षाएं प्रारंभ करने का दिशा निर्देश प्राप्त है इसी सिलसिले में त...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : शासन के दिशा निर्देश के अनुसार स्कूल और आईटीआई को समन्वय करा कर कक्षाएं प्रारंभ करने का दिशा निर्देश प्राप्त है इसी सिलसिले में तोकापाल विकासखंड के तोकापाल आईटीआई में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशलूर के कक्षा 11वीं कला संकाय में पढ़ने वाले 24 विद्यार्थियों को कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में आईटीआई कराने का विधिवत उद्घाटन किया गया।
आज आईटीआई के ट्रेड के शुभारंभ के अवसर पर आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री सौरभ व्योमेश साव आईटीआई प्राचार्य श्री सेवक लाल बाग खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल श्री बलिराम बघेल केशलूर प्राचार्य श्रीमती के धनलक्ष्मी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती चंपावती कश्यप केशलूर उपसरपंच श्री संतोष कश्यप वरिष्ठ व्याख्याता श्री विधु शेखर झा कला संकाय कक्षा ग्यारहवीं के शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।
इन सभी की उपस्थिति में आज आईटीआई की कक्षा का प्रारंभ किया गया।
No comments