Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर विधायक जी आज नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम में हल्बी गानों में खूब ठुमके लगाए

जगदलपुर : बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी ने नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम ईच्छापुर में 15 प...



जगदलपुर : बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी ने नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम ईच्छापुर में 15 पंचायत के ग्रामीणों  के साथ बनाया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बस्तर विधायक ने कहा कि  यह त्यौहार नई फसल के आगमन धरती एवं भगवान के वंदन और किसान भाइयों के बंधुत्व और एकता का प्रतीक है हम फसल लगाने से लेकर काटने तक अच्छी तरह देखभाल करते हैं और पहले ही फसल में राज निकलता है उसके अनुरूप ही हम सभी अपने पूर्वजों के रीति रिवाज के अनुसार इस त्यौहार को पारंपरिक रूप से बनाते हैं सभी क्षेत्रवासियों एवं प्रदेश वासियों को गांव की समृद्धि खुशहाली और सामाजिक संबंधों को प्रांगण करने वाले इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।

नुआखाई जुहार भेंट बस्तर विधानसभा के ईच्छापुर में बहुत ही धूम धाम से बनाया गया विधायक जी ने बच्चों की नृत्य देखकर  सभी बच्चों को पुरस्कृत किया एवं कार्यक्रम खत्म होने के पश्चात विधायक जी ने भी हल्बी गाने में खूब थिरखने लगे और लोग भी काफी उत्साहित दिखे की उनके विधायक जी सबके साथ झेला नाचा में ठुमके  लगाए।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से स्वीकृत नवीन पंचायत भवन ईच्छापुर 02 का लोकार्पण किया बस्तर विधायक जी द्वारा जिसकी लागत राशि 14.42  लाख रुपए है।

जिसमें मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बघेल, जिला उपाध्यक्ष बालेश दुबे,जिला महामंत्री अनिल पांडे, ईश्वर पाणिग्राही, जिला अध्यक्ष महिला चंपा ठाकुर,बैधनाथ मौर्य,रियाज खान, राम्या बघेल,लखेश्वर बघेल, डमरूधर बघेल,नवल मौर्य,लखेश्वर मंडावी,पुरन ठाकुर, धरमु राम,मानसिंह,महादेव बघेल,राजेश कुमार, देवसिंग बघेल, सौरभ ठाकुर,एवं समस्त कार्यकर्तागण, पंच, सचिव, कोटवार, कर्मचारीगण, गांव की माता बहने, पुजारी, उपस्थित रहे।





No comments