Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिये बस्तर की टीम रवाना

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ द्वारा राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 21 तक समुदाहिक भवन कुमाहरी...

जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ द्वारा राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 21 तक समुदाहिक भवन कुमाहरी दुर्ग में किया गया है

 राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भारतीय जूडो महासंघ द्वारा आयोजित 7 नवम्बर से 13 नवम्बर 2021 तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर एवं केडेट जूडो प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के बैनर तले तले जूडो टीम भाग लेंगी बस्तर जिले से चयन हेतु 14 खिलाड़ी बाकल वर्ग में यशवन्त पाण्डे, दीपक भगत, क्रिष भदौरिया, रोहन प्रगताप सिंह, शौर्य जैन, युवराज सिंह, राजीव सेठिया, सिद्धार्थ अनिल गोयल, मुसेफ गाजी, कु, गीताक्षी श्रीवास, कु, सोनाली कुशवाहा, कु, सपना बघेल,  कु , सृष्टि नेगी, कु, पुष्पांजलि कोच अब्दुल मोईन महिला कोच मकसूदां के साथ  खिलाडीयो के उज्ज्वल भविष्य के लिये स्कूल के प्रचार्य संघ के अध्यक्ष किरण देव राणा घोष, एन आर परासर यशवर्धन राव राजेन्द्र सिंह शंकर श्रीवास कविता नवीन कुमार शेलेन्द्र सिंह भनेश्वर ठाकुर नीलेश कुंड सुमन राव ने शुभकामनाएं के साथ बस्तर की टीम को रवाना किया गया ।







No comments