Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना --दशहरा मिलन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर  : - विजयदशमी,दशहरा के पावन पर्व पर स्थानीय धरमपुरा स्थित कृष्णा-गार्डन में वीरांगनाओ ने बड़े ही उल्लासपूर्वक गरिमामय दशहरा मिलन उत्स...

जगदलपुर  : - विजयदशमी,दशहरा के पावन पर्व पर स्थानीय धरमपुरा स्थित कृष्णा-गार्डन में वीरांगनाओ ने बड़े ही उल्लासपूर्वक गरिमामय दशहरा मिलन उत्सव मनाया गया।
सर्वप्रथम अध्यक्ष वंदना भदौरिया ने भगवान श्री रामचन्द्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।सभी वीरांगनाओ ने राम स्तुति कर सामूहिक आरती की।
बच्चों ने मनमोहक नृत्य,गीत,कविताओं से सबका मन मोह लिया,,महिलाओं ने अपने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी।
वरिष्ठ सदस्य चन्दा कुशवाह एवं सविता राठौर का सम्मान किया गया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा समाज के कल्याण के लिए कार्ययोजना पर चर्चा कर उसे पूर्ण करने का सभी ने संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बबिता भदौरिया, निशा भदौरिया, सन्तोष कुशवाह, पदमा राठौर, अदिति चौहान, अंजना सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में मीना चौहान, सुनीला तोमर,अर्चना सिंग,मधु चौहान, संध्या भदौरिया, प्रफुल्ल, गायत्री भदौरिया, साधना सिंह,नीलम सिंह,नीलम कुशवाह, उषा कुशवाह, किरण कुशवाह,सुमन राठौर, मंजू राठौर, अनिता चौहान,वीना भदौरिया, माधवी ,ममता सिंह राणा,लता साही,मंजू तोमर,ललिता, रश्मि,गीता चौहान, एवं अन्य बड़ी संख्या में वीरांगनाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए  अध्यक्ष वंदना भदौरिया ने सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमे अपने क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुए मान, मर्यादा,अनुशासन के साथ समाज के विकास के लिए एकजुट होकर सभी के साथ मिलजुल कर कार्य करने है,,,
इसी के साथ इस गरिमामय कार्यक्रम के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई,शुभकामनाएं दी।





No comments