Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सामाजिक समरसता एवं गांव की परम्परागत विधि विधान से जुहार भेंट कार्यक्रम मनाया

जगदलपुर :  वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में ग्राम मांदलापाल में आमाबाल परगना के 44 गांव के मांझी, चालकी, पुजारी, सिरहा व सभी गांवों के सम...

जगदलपुर : वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में ग्राम मांदलापाल में आमाबाल परगना के 44 गांव के मांझी, चालकी, पुजारी, सिरहा व सभी गांवों के समाज प्रमुखों‌ जनमानस ने बस्तर रियासत के महाराजा श्रीमान कमलचन्द भंजदेव जी की उपस्थिति में एवं सभी गांवों से आए देवी देवताओं की परम्परागत पूजन विधि विधान के साथ जुहार भेंट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
पूर्व संध्या में देवी देवताओं की आगमन भारनी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
महाराजा जी का ग्राम आमावाल से स्वागत यात्रा किया गया। राजा जी द्वारा देवी देवताओं की पूजन एवं वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में गांव की सामाजिक समरसता बनाये रखने की आवश्यकता बताते हुए हम सभी को अपनी कुल देवी देवता की जानकारी रखने हेतु एवं विषेश अवसर पर ही नही बल्कि हर दिन स्मरण करते हुए ग्राम देवता की सप्ताह में एक बार सामूहिक सेवा करने हेतु आग्रह किया।
इस तरह से सामूहिक सदभावना परम्पराओं को बचाए रखने में मदद मिलेगी और उनकी कृपा आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा जिससे गांव की सामाजिक समरसता, सद्भाव व एकता बना रहेगी।

No comments