जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर दशहरा उत्सव में शामिल होने दो दिन के बस्तर प्रवास पर रविवार को जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरिय...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर दशहरा उत्सव में शामिल होने दो दिन के बस्तर प्रवास पर रविवार को जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरिया संस्कृति में सराबोर दिखे। शहर से चार किलोमीटर दूर आसना में बस्तर अकादमी आफ आर्ट, डांस एंड लिटरेचर (बादल) का लोकार्पण किया।
इस मौके पर आदिवासियों के विभिन्न समुदायों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पारंपरिक लोकनृत्य संगीत प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरही बजाकर व नर्तक दल के साथ कदमताल मिलाकर लोगों को खुश कर दिया। मौके पर 232 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम, संभाग के सभी विधायक व उच्चाधिकारी आदि के साथ संभाग भर से आए आदिवासी कलाकार, साहित्यकार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद।
मुख्यमंत्री बघेल ने किया मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट में लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारंभ
इसके पूर्व छत्तीसगढ़ में बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने रविवार को जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर के मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के तहत् लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एयरपोर्ट आगमन पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक मोहन मरकाम विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, बस्तर क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार , युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, आइजी सुन्दरराज पी., कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सहित आदि मौजूद रहे।
No comments