Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शिक्षक रियाज़ अली को मिला "हमारे नायक" सम्मान

यह भी पढ़ें -

* कोविड-19 की महामारी काल में पढ़ाई तुंहर द्वार योजना के तहत ऑनलाइन ऑफलाइन अध्यापन द्वारा विज्ञान की कठिन अवधारणाओं एवं संकल्पनाओं को सरलतम ...

* कोविड-19 की महामारी काल में पढ़ाई तुंहर द्वार योजना के तहत ऑनलाइन ऑफलाइन अध्यापन द्वारा विज्ञान की कठिन अवधारणाओं एवं संकल्पनाओं को सरलतम रूप में समझाने वाले उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक श्री रियाज अली को मिला हमारे नायक सम्मान।

जगदलपुर : "हमारे नायक" के रियाज अली व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव बकावंड के विज्ञान शिक्षक हैं जो अपने विद्यालयीन विद्यार्थियों सहित माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संयोजित छत्तीसगढ़ की विद्यार्थियों को भी साथ-साथ शिक्षण अधिगम की सरल अवधारणाओं को "कबाड़ से जुगाड़ "के माध्यम से सहज साधन प्रयोग विधि, क्रियाकलाप एवं गतिविधि से शिक्षण प्रदान कर बस्तर जिला से उत्कृष्ट शिक्षक बन "हमारे नायक" स्थान प्राप्त किए।
 आँनलाइन- आँफलाइन से विद्यार्थी इनकी सहज सरल अवधारणा एवं संकल्पनाओं से प्रभावित हों हजारों जरूरतमंद विद्यार्थी जुड़ वर्तमान सत्र में अपेक्षित सफलता प्राप्त किए।
" हमारे नायक " में चयनित शिक्षक रियाज अली का सैद्धान्तिक मूल वाक्य " शिक्षा, मन, बुद्धि एवं आत्मा के विकास का साधन है " के तहत उन्होंने हाई एवं हायर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों को ऑनलाइन के साथ-साथ मोहल्ला कक्षा के माध्यम से पाठ्य आधारित क्रियाकलापों के तहत् विज्ञान के प्रायोगिक कार्य भी अपने स्वयं संचयी शिक्षण सामग्रियों से पूर्ण करवाए।
  "हमारे नायक" की अन्य मुख्य कार्यों में निशुल्क मास्क सैनिटाइजर वितरण, विषय चयन काउंसलिंग ,कोविड जागरूकता प्रशिक्षण, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बच्चों को सक्रिय होने के लिए प्रेरित करना रहा।
 शिक्षक रियाज अली की प्रेरणात्मक मार्गदर्शन से ही आज विद्यार्थी "कबाड़ से जुगाड़ " अवधारणा की समझ विकसित कर अनुपयोगी वस्तुओं से विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाकर विद्यालय से जिला स्तर तक आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए हैं। बकावंड विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहकर्मी शिक्षक गणों ने बधाई देते हुए "कबाड़ से जुगाड़ " मॉडल व शिक्षण अनुप्रयोगों को बस्तर जिले के लिए प्रेरणा व आदर्श बताए।

No comments