भारत Vs पाकिस्तान। क्रिकेट का यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला हर ICC इवेंट की शान होता है। एक बार फिर से टी-20 फॉर्मेट में पूरे 2045 दिनों के बाद। य...
- Advertisement -
भारत Vs पाकिस्तान। क्रिकेट का यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला हर ICC इवेंट की शान होता है। एक बार फिर से टी-20 फॉर्मेट में पूरे 2045 दिनों के बाद। यानी 5 साल, 7 महीने और 5 दिनों के बाद दोनों टीमें एक दूसरे आसने-सामने हैं।
भारत के पास है पाकिस्तान को वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप मिलाकर लगातार 13वीं बार हराने का मौका। वहीं, पाकिस्तान के पास है दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत पर पहली जीत हासिल करने का मौका। यह मौका कौन लपकेगा इसका जवाब तो मैच होने पर मिलेगा। फिलहाल हम आपको बता रहे हैं कि इस मैच की पिच कैसी होगी, कौन-कौन से खिलाड़ी इसमें खेल सकते हैं और मुकाबले के नतीजे का दोनों टीमों के टूर्नामेंट में आगे के सफर पर क्या असर होगा।
No comments