➡️ बस्तर साँसद दीपक बैज व विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में किया जमकर विरोध प्रदर्शन... ➡️ साँसद बैज ने महा...
- Advertisement -
![]()
➡️ बस्तर साँसद दीपक बैज व विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में किया जमकर विरोध प्रदर्शन...
➡️ साँसद बैज ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने साथी सांसदों के साथ निलंबन के विरोध में लगाए जमकर नारे...
➡️ लोकसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा..
नई दिल्ली : विपक्षी दलों ने राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर बस्तर साँसद दीपक बैज ने कहा, ' आज पूरा विपक्ष एकजुट है.मेरी माँग है..सभी सांसदों का निलंबन वापस होना चाहिए.ये लोकतंत्र की हत्या है.
ये बाँदा जहां से सांसद है अपने संसदीय क्षेत्र में जितने भी होस्टल हैं जो लोग पहले थे पैसे लेकर दूसरों को लगाया है और ईमानदारी का दिखावा करता है
ReplyDelete