➡️ कोटपाड़ मे कल वीरेंद्र बिसाई,टिक्कू बिसाई के नेतृत्व में सरपंच सहित 250 बीजेडी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए ➡️ समीपवर्ती राज्य उड़ीसा ...
- Advertisement -
➡️ कोटपाड़ मे कल वीरेंद्र बिसाई,टिक्कू बिसाई के नेतृत्व में सरपंच सहित 250 बीजेडी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए
➡️ समीपवर्ती राज्य उड़ीसा मे भी है़ रेखचंद का दबदबा,सदैव लोगो के बीच सहज उपलब्ध रहने वाले जैन के भरपूर प्रशंसक कोटपाड़ मे भी
जगदलपुर : जनमानस मे अपनी विशेष छाप छोड़ चुके जगदलपुर के वर्तमान विधायक की लोकप्रियता अब सिर्फ जिले मे ही नही बल्कि समीपवर्ती राज्य उड़ीसा मे बरकरार हो गया है़। जिसका खासा प्रमाण कल कोट पाड़ मे कांग्रेस द्बारा आयोजित एक सम्मेलन मे देखने को मिला। श्री जैन के ओजस्वी भाषण एवं मिलनसार कार्यशैली से प्रभवित होकर लगभग कोटपाड़ विधानसभा से तीन सौ लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ली। दरअसल श्री जैन अक्सर कोटपाड़ के विभिन्न आयोजन मे हिस्सा लेने जाते रहे है़. जिनसे युवाओ मे उनकी एक विशेष पैठ बन चुकी है़। हर कोई अपने नेता के रूप मे सहज और मिलनसार व्यक्ति को देखना चाहता है़। जो उन्हे सिर्फ श्री जैन मे दिखने लगा। श्री जैन ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल की कई नीतियो के बारे मे विस्तार से उन्हे बताया। श्री जैन ने ये भी बताया की किस तरह पंद्रह साल से छत्तीसगढ़ मे भी कांग्रेस ने संघर्ष किया, कितने अत्याचार सहे लेकिन अंतत: सत्य की जीत हुई और आज प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार है़ और सभी बर्ग के लोग काफी खुशहाल जिंदगी बसर कर रहे है़।
इस दौरान तारप्रसाद वाहिनिपति, भुजबल मांझी , मीनाक्षी वाहिनिपति, मुना त्रिपाठी, प्रकाश महंती, शंकर राव, बपुन त्रिपाठी, मानी प्रसाद पटनायक उपस्थित रहे।
No comments