जगदलपुर : नारायणपुर के ओरछा ब्लॉक के अति संवेदनशील क्षेत्र के 12 वी पास युवा बेरोजगार बुधराम गोटा के पिता बचपन मे ही नक्सली हिंसा का शिका...
- Advertisement -
जगदलपुर : नारायणपुर के ओरछा ब्लॉक के अति संवेदनशील क्षेत्र के 12 वी पास युवा बेरोजगार बुधराम गोटा के पिता बचपन मे ही नक्सली हिंसा का शिकार हो चुके थे। बुधराम ओरछा से बाहर जाकर ठेला लगाना व अन्य काम करके अपना जीवन यापन कर रहे थे।मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मिला मदद
बस्तर सांसद दीपक बैज जी एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप जी के प्रयासों से *मुख्यमंत्री मान0 भूपेश बघेल जी के स्वेच्छानुदान मद* से बुधराम गोटा को मिला 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि।
ओरछा से मिठाई व गिफ्ट लेकर पहुंचे सांसद निवास बुधराम गोटा।
बस्तर सांसद के लोहंडीगुड़ा निवास में पहुंच बुधराम गोटा ने बस्तर सांसद दीपक बैज जी को धन्यवाद देते हुए कहा- *आपकी प्रयासों से ही मुख्यालय ओरछा में स्टेशनरी की दुकान चला रहा हूं, आपके लिए दीवाली की मिठाई और गिफ्ट लाया हूं।
आगे बुधराम ने कहा- छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री मान0 भूपेश बघेल जी का दिल से आभार ।
No comments