◆ नागपुर के २२ वर्षीय युवा विशाल टेकाडे सायकिल पर निकले हैं भारत भ्रमण पर ◆ अब तक 510 दिनों में 12000 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर केरल,...
- Advertisement -
![]()
◆ नागपुर के २२ वर्षीय युवा विशाल टेकाडे सायकिल पर निकले हैं भारत भ्रमण पर
◆ अब तक 510 दिनों में 12000 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचे
जगदलपुर - इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने युवा विशाल टेकाडे को प्रोत्साहित करते हुए कहा की आज के युवाओं के लिए आप प्रेरणा श्रोत हैं जो किताबी ज्ञान को छोड़कर खुद महसूस करने निकले हैं की यहां के लोग की जीवनशैली कैसी है आज अमीर लोग भी डिप्रेशन में आ रहे हैं और गरीब लोग भी डिप्रेशन में आ रहे हैं यह जानने का जज़्बा ही अपने आप में काबिले तारीफ है
इस अवसर पर युवा विशाल टेकाडे ने कहा की सभी महापुरुषों ने चाहे वह बुद्ध हों या महावीर हों अपने आप को जानने और समझने के लिए लगातार भ्रमण करते रहे और आंतरिक ज्ञान प्राप्त करते रहे
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ नेता शंकर ठाकुर, हरिशंकर सिंह, नरेंद्र तिवारी, अवधेश कुमार झा एवं वेंकट राव उपस्थित रहे
No comments