जगदलपुर : बस्तर विधायक श्री बघेल जी ने कहा की न्याय के साथ प्रगति, सशक्तिकरण एवं स्वाभिमान के नए अध्याय लिख रहा छतीसगढ़ राज्योत्सव हमारे पु...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर विधायक श्री बघेल जी ने कहा की न्याय के साथ प्रगति, सशक्तिकरण एवं स्वाभिमान के नए अध्याय लिख रहा छतीसगढ़ राज्योत्सव हमारे पुरखों के सपनों, संघर्षों, जन-जन की आकांक्षाओं व संकल्पों की जीत का प्रतीक है स्थापना के दो दशकों बाद अब छत्तीसगढ़ अपनी मूल पहचान के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने आदिवासी संस्कृति को सहजेने का बीड़ा उठाया और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई सभी प्रतिभागी कलाकारों को मैं धन्यवाद देता हूँ,जिनकी सहभागिता से यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा साथ ही बस्तर की जनता का हार्दिक आभार जिनके उत्साहवर्धन से यह कार्यक्रम सफल रहा और इस सफल आयोजन के लिये आयोजक मंडल भी बधाई के पात्र हैं इसको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा बस्तर की जनता के स्नेह व सहयोग और कलाकारों की शिरकत से गीत-संगीत, नृत्य, वाद्य और वादन के जरिए आदिवासी कलाकारों ने अपनी संस्कृति के दर्शन कराए।
राज्य उत्सव महोत्सव की सफलता के लिए बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल जी, ने सभी सहभागी कलाकारों, प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से उत्साहवर्धन करने वाले लोगों को हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल जी ने आज बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट लिटरेचर ऐड लैंग्वेज (BADAL) आसना आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण किसान भाइयों को 1510 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया गया।
इस राशि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि 1500 करोड़ रुपए तथा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को दी जाने वाली लाभांश की राशि 10 करोड़ 81 लाख रुपए शामिल है दीपावली और धनतेरस पर्व से ठीक पहले राज्य के 21 लाख ग्रामीण किसान भाइयों के खाते में राशि पहुंचने से उनके त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।
बस्तर की जनजातीय संस्कृति के रंग में रंगे दिखाई दिए बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल जी ने पारंपरिक बस्तरिया वाद्य यंत्र मुंडा बाजा और गीतों पर थिरखने लगे।
श्री बघेल जी सभी विभागों के माध्यम से लगाये विभिन्न स्थलों का जायजा लेकर उनका निरीक्षण कर उनकी प्रंशसा कर लोगों तक इसकी मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु सभी अधिकारियों को आदेश दिया है।
जिसमें मौजूद रहे कृषि मंडल सदस्य जानकी राम सेठिया,महापौर सफिरा साहू ,अध्यक्ष कविता साहू, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम,प्रदेश महासचिव रूखमणी कर्मा,यशवर्धन राव,जीशान कुरैशी, अनिल पांडे, धनुरजय कश्यप,राम्या राम,हेमंत कश्यप, पूनम बैज, सुमित्रा बघेल,बी ,ललिता राव,कमलेश पाठक, पवन सेठी,तुलसीराम,प्रतीक झा,बस्तर कलेक्टर रजत बंशल,आईजी पी.सुंदरराज,एसपी अभिषेक मीणा,अपर कलेक्टर एक्का,सरपंचगण, जनपद सदस्यगण, कर्मचारीगण, कलाकार भाई-बहन समस्त स्कूल शिक्षकों ग्रामवासी भाई बहन, और समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
No comments