जगदलपुर : विगत दिनों भिलाई में हुए प्रतियोगिता ग्लैमर ऑफ छत्तीसगढ़ 2021 में जगदलपुर की लिपि मेश्राम को मिस फेस ऑफ़ छत्तीसगढ़ और मिस बेस्ट आउ...
- Advertisement -
जगदलपुर : विगत दिनों भिलाई में हुए प्रतियोगिता ग्लैमर ऑफ छत्तीसगढ़ 2021 में जगदलपुर की लिपि मेश्राम को मिस फेस ऑफ़ छत्तीसगढ़ और मिस बेस्ट आउटफिट् के दो पुरस्कारों से नवाजा गया है। बता दें इस प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ से अलग अलग जिलों से प्रतिभागियों ने विविध समूहों में भाग लिया था। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से विख्यात मॉडल प्रिंस नरूला निर्णायक की भूमिका में थे। उनके साथ शरद चौधरी और सुष्मिता बीके भी निर्णायक थे।
वीडियो
लिपि मेश्राम ने अपनी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वे इस सफलता से बहुत खुश हैं, और भविष्य में मिस इंडिया के लिए तैयारी करेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें बस्तर की बेटी होने पर गर्व है और वे चाहती हैं कि बस्तर के आदिवासी संस्कृति के परिधानों को विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त हो, इसके लिए कार्य करना चाहती हैं।
No comments