Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

किस्सा: जब शाहरुख की एक गलती पर भड़क गया पूरा परिवार, बच्चों ने भी लगाई थी किंग खान की क्लास

एंटरटेनमेंट शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग माने जाते हैं, जिनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन ये भी सच है कि शाहरु...

एंटरटेनमेंट

शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग माने जाते हैं, जिनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन ये भी सच है कि शाहरुख खान एक फैमिली मैन हैं, जो अपनी पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। शाहरुख अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वह बच्चों संग वेकेशन पर जाने से लेकर बेटी सुहाना खान को एयरपोर्ट छोडने तक, कई बार मीडिया कैमरों में कैद हो चुके हैं।


दरअसल, साल 2012 में जब शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मैच वानखेड़े स्टेडियम में चल रहा था, तब अभिनेता कुछ बच्चों के साथ वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे। इस दौरान खबर आई थी कि शाहरुख खान ने क्रिकेट संघ (MCA) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था और अभिनेता की इस गलती पर उन्हें घरवालों ने खूब सुनाया था।

इस घटना के बारे में शाहरुख खान से एक इंटरव्यू में पूछा गया था। इस पर उन्होंने बताया था कि हां तब मैं बहुत गुस्सा हो गया था। बहुत नाराज हो गया था। मुझे इस बात की शर्मिंदगी भी है। मुझे तब ऐसा लगा जैसे हमारे बच्चों के साथ बदतमीजी हो रही है। उस दौरान मैंने बहुत प्यार से भी बोला था कि हमारे बच्चे हैं और हम उन्हें लेकर जा रहे हैं। वहां पर एक व्यक्ति था, जिन्होंने कुछ बोला था और उनकी ही बात पर मुझे गुस्सा आ गया था।

इसके आगे शाहरुख खान ने कहा था, ‘ये बात सच है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने घर में अगले दिन इस घटना के लिए माफी मांगी थी। जब मैं स्टेडियम से घर पहुंचा था, तब सिर्फ मेरी बीवी ने ही नहीं, बल्कि मेरे बच्चों ने भी मुझे डांटा था। तब मेरे बेटे से मैंने कहा था, तुमने देखा वहां पर क्या हुआ था। लेकिन उसने मुझे जवाब देते हुए कहा कि पापा ये बहुत ज्यादा हो गया था। आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था।’

शाहरुख खान ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘फिर मैंने सुहाना से भी बोला था कि वो मुझे अपशब्द कह रहा था, लेकिन सुहाना ने मुझे बोला कि हां ठीक है, लेकिन आप बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे। आप बड़े स्टार है। आपको शांत रहना चाहिए था।’


No comments