Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

यामी गौतम ने पति आदित्य धर संग मनाया बर्थडे

एंटरटेनमेंट यामी गौतम ने रविवार को अपने पति आदित्य धर के साथ अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने इस खास मौके की कुछ झलकियां सोशल ...

एंटरटेनमेंट

यामी गौतम ने रविवार को अपने पति आदित्य धर के साथ अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने इस खास मौके की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाई हैं।


 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम ने 28 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक यामी गौतम को अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश करते नजर आए। यामी गौतम के लिए अपना ये बर्थडे काफी ज्यादा खास था, क्योंकि शादी के बाद उन्होंने पहली बार अपने पति आदित्य धर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और अब यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें व वीडियोज भी शेयर की दी हैं, जिसमें यामी काफी खुशी से अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। यामी ने अपने इस पोस्ट के साथ लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है।

दरअसल, यामी गौतम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर और दो वीडियोज शेयर किए हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि यामी अपने परिवार के बीच अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में यामी केक काट रही हैं और उनके आसपास उनके परिवार के लोग उनके लिए तालियां बजा रहे हैं। वहीं, पहले वीडियो में यामी गौतम बाहर सड़क पर अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस बिल्कुल सिंपल लुक में हैं, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में यामी अपनी टीम के बीच अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। यामी के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

इस पोस्ट के साथ यामी गौतम ने लंबा-चौड़ा कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका ये बर्थडे काफी ज्यादा यादगार रहा है। यामी ने लिखा है, ‘28.11.2021 मेरे लिए बेहद खास दिन रहा मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं। इसे इतना स्पेशल बनाने के लिए मेरी खूबसूरत फैमिली और खासकर मेरे पति (अब मैं चिल्लाकर बोल सकती हूं आदित्य) का आभार। हमें खुद को खुशकिस्मत समझना चाहिए कि हमारा परिवार इतना निस्वार्थ है। मेरी मेहनती टीम का भी शुक्रिया जो कि मुझ पर बिना थके भरोसा करती है। शानदार क्रू का शुक्रिया।’ इसके आगे यामी ने दोस्तों, परिवार के लोगों सहित सभी लोगों को धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें विश किया था।

 यामी गौतम ने निर्देशक आदित्य धर संग 4 जून को सीक्रेट तरीके से शादी रचाई थी। दोनों ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में साथ काम किया है और यही पर दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। इसके बाद यामी ने आदित्य से अपने परिवार के बीच हिमाचल प्रदेश में शादी रचा ली।


No comments