जगदलपुर : शहर में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड...
जगदलपुर : शहर में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाया जाना है। जगदलपुर शहर के सभी 48 वार्डों में स्थानीय वार्ड पार्षद, सभी वार्ड में एक एक ब्रांड एंबेसडर, निगम के एक कर्मचारी के सुपर विजन में स्वच्छता दीदियों अन्य कर्मचारियों के साथ साथ वार्ड के सभी निवासियों को जोड़कर प्रतिदिन सुबह 8:00 से 9:00 तक सफाई कार्य किया जा रहा है।
सभी 48 वार्ड में इसकी निगरानी जगदलपुर की महापौर श्रीमती सफीरा साहू और निगमायुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल विशेष रुचि लेकर कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज धरमपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वेदमाता गायत्री b.ed कॉलेज तथा सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली धरमपुरा जगदलपुर की स्टाफ और बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद बलराम यादव छत्रपति शिवाजी वार्ड की पार्षद सुषमा कश्यप लोकमान्य तिलक वार्ड के पार्षद दयाराम कश्यप पार्षद यशवंत के नेतृत्व में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया।
b.ed की टीम साईं मंदिर के पास से एलआईसी ऑफिस तक एक रैली की शक्ल में स्वच्छता करते हुए साथ ही लोगों को जागरूक कर चलते रहे।
सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली के विद्यार्थी साईं मंदिर से एम पीएम हॉस्पिटल होते हुए शिशु मंदिर तक स्वच्छता अभियान में एक रैली की शक्ल में कार्य किए।
इस संपूर्ण कार्यक्रम में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विधु शेखर झा, योगेश शुक्ला, लखन लाल साहू विशेष रुप से सक्रिय रहकर कार्य किए।
स्वच्छता रैली के पश्चात शिशु मंदिर परिसर में संस्थापक सदस्यों में से एक वरिष्ठ समाजसेवी श्री राज बहादुर सिंह राणा b.ed कॉलेज के प्राचार्य श्री आई पी तिवारी, हाई स्कूल शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री रामकुमार साहू, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री राजीव निगम, श्रीमती कामना वर्मा एवं अन्य स्टाफ, पटेल पारा निवासी वार्ड वासियों के साथ सक्रिय वार्डवासी चंद्रमा कश्यप ने इस कार्य को बड़े उत्साह के साथ संचालित किया।
जगदलपुर शहर वासियों के उत्साह को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में जगदलपुर अपनी पहचान एक स्वच्छ साफ सुथरा शहर के रूप में पहचान बनाने में कामयाब होगा।
No comments