इस्लामाबाद/रायपुर। भारत, यूएई व अमरीका के 250 हिंदू श्रद्धालुओं का दल इस सप्ताह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में परमहंस महाराज के समाधि स्थ...
- Advertisement -
इस्लामाबाद/रायपुर। भारत, यूएई व अमरीका के 250 हिंदू श्रद्धालुओं का दल इस सप्ताह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में परमहंस महाराज के समाधि स्थल का दौरा करेगा। यह दल शनिवार को पेशावर पहुंचेगा। धर्मस्थल की स्थापना 1920 में हुई थी। यहां गत वर्ष एक कट्टरपंथी दल ने तोड़फोड़ की थी। दूसरी बार है जब दूसरे देशों के हिंदू श्रद्धालुओं को बुलाया है, ताकि वे पाक में सहिष्णु व बहुलवादी समाज का अस्तित्व देख सकें।
No comments