Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सामूहिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का पहला दिन रहा रोमांचक

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : थाना बड़ांजी के पुलिस स्टाफ और लोहंडीगुड़ा एसडीओपी श्री पंकज ठाकुर की मौजूदगी में आज ग्राम टाकरागुड़ा में खेल प्रतियोगिता का आयोज...

जगदलपुर : थाना बड़ांजी के पुलिस स्टाफ और लोहंडीगुड़ा एसडीओपी श्री पंकज ठाकुर की मौजूदगी में आज ग्राम टाकरागुड़ा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 


कार्यक्रम में एसडीओपी श्री पंकज ठाकुर, टाकरागुड़ा सरपंच श्री हिडमो राम मंडावी, बड़ांजी थाना प्रभारी श्री राजेंद्र सिन्हा, नए थाना प्रभारी बड़ांजी थाना श्री अरुण नामदेव, भीष्म ठाकुर, छापर भानपुरी 01 व 02 सरपंच श्री जीवनाथ कश्यप, श्री मुन्ना राम कश्यप, पीटीआई श्री अभय माने, श्री नाग सर, श्री तिवारी सर, उपसरपंच टाकरागुड़ा और विमलेंदु शेखर झा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में पंकज ठाकुर जी ने खेलों का जीवन में प्रभाव के बारे में मौजूद खिलाड़ियों को समझाइश दी तथा हमेशा इस तरह के खेल खेलते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा कराए जा रहे प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हम पुलिस के लोग आप सभी जनता के सहयोगी हैं और आपके मित्र है इसी संबंध को और मजबूत करने के उद्देश्य से यह खेल प्रतियोगिता कराई जा रही है।



आज मुख्य रूप से कबड्डी, वाली बाल और महिलाओं के लिए रस्सा कसी की प्रतियोगिता रखी गई थी। उक्त सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल कल खेले जाएंगे। साथ ही बच्चों के लिए पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराए जाएंगे जिसमे चम्मच दौड़, बोरा दौड़ और विभिन्न मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया जाना तय किया गया है।



महिलाओं ने दिखाया रस्सा कसी में दम :
आज की रस्साकसी खेल की प्रतियोगिता में दो टीमों ने भाग लिया था। जिसमे तीन राउंड में दोनो टीमों में काटें की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों की महिलाओं ने पूरे खेल भावना से अपने  खेल का प्रदर्शन किया। अंत में विजेता टीम और उपविजेता टीम को टकरागुडा सरपंच और बड़ांजी थाना प्रभारी द्वारा नकद पुरस्कार, पेन सेट और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments