जगदलपुर : संपूर्ण बस्तर अंचल में साहित्य के क्षेत्र में बड़े ही सम्मान से लिए जाने वाले नाम में से एक बड़ा नाम कीर्ति शेष लाला जगदलपुरी जी क...
जगदलपुर : संपूर्ण बस्तर अंचल में साहित्य के क्षेत्र में बड़े ही सम्मान से लिए जाने वाले नाम में से एक बड़ा नाम कीर्ति शेष लाला जगदलपुरी जी का है। गत वर्ष जगदलपुर शहर में लाला जगदलपुरी जी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया था इसी अवसर पर तीन दिवसीय साहित्य कार्यक्रम भी रखा गया था। इन्हीं के नाम से लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रन्थालय जगदलपुर में बनाया गया है। जिसका उद्घाटन गत वर्ष छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किया था।यह स्थान जगदलपुर बस्तर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में तथा बाहरी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
इन दिनों 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय बस्तर साहित्य महोत्सव 2021 मनाया जा रहा है। आज का कार्यक्रम पुस्तक प्रदर्शनी एवं रोजगार मार्गदर्शन रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी आर चुरेंद्र आईएएस आयुक्त बस्तर संभाग कार्यक्रम के अध्यक्ष रजत बंसल आईएएस कलेक्टर जिला बस्तर विशिष्ट अतिथि प्रेम कुमार पटेल आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर आयोजक भारती प्रधान जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर और लाला जगदलपुरी जी के पारिवारिक सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों ने लाला जगदलपुरी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुस्तक प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
मंचीय कार्यक्रम में युवोदय की टीम ने सबसे पहले युवोदय के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। प्रमुख रूप से बुद्धेश्वरी ठाकुर राहुल कश्यप ने युवोदय के बारे में विस्तार से बताया ।
मुख्य अतिथि आयुक्त बस्तर संभाग जीआर चुरेंद्र ने त्याग और समर्पण की भाव से कार्य करने वाले युवोदय की प्रशंसा की। कलेक्टर बस्तर रजत बंसल के बारे में उन्होंने कहा कि वह जो कार्य कर रहे हैं उसे यहां के लोग याद रखेंगे। लाइब्रेरी के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा असंभव कुछ भी नहीं है आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आपको साबित करना होगा मैं नंबर वन हूं मैं हासिल करूंगा। यह युग स्पर्धा का है आपको इसका सामना करना पड़ेगा विषय का गहन अध्ययन आपको करना चाहिए आप एक बार नहीं तीन बार पढ़ें। स्वाध्याय निरंतर करना आज की आवश्यकता है। मंजिल जब तक ना मिले तब तक कार्य करें। हम सभी मनुष्य अवतार में हैं मनुष्य अवतार के लिए देवता भी तरसते हैं इस बात को ध्यान रखें।
उन्होंने अखबार के बारे में कहा कि संपादकीय पृष्ठ को सभी लोगों को पढ़ना चाहिए विद्यार्थी आम नागरिक सभी को पढ़ना चाहिए इसे आदत में शामिल करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लाइब्रेरी साहित्य और कंपटीशन एग्जाम के क्षेत्र में मील का पत्थर है इसका सभी को लाभ लेना चाहिए। ग्रामीण परिवेश के लोग मार्गदर्शन से वंचित हैं उनके लिए ज्ञानगुड़ी नाम से रोजगार से जोड़ने के लिए अवसर ला रहे हैं इससे आप घर बैठे जुड़ सकते हैं इसका रिकॉर्ड भी रहेगा आज डिजिटल का जमाना है आप इस माध्यम से प्रश्न भी पूछ सकते हैं आज के समय में भी बस्तर जिला में 90% जगह पर नेटवर्क है। आप की आवश्यकता अनुसार कुछ कोचिंग मैटेरियल और पुस्तकें भी हम उपलब्ध करा देंगे।
युवोदय अकादमी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की लाइब्रेरी की इस अकादमी नहीं इस वर्ष नीट परीक्षा में 43 विद्यार्थियों में से 32 ने क्वालीफाई किया है।
नगर पालिक निगम जगदलपुर के निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल जो लाइब्रेरी प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष भी हैं उन्होंने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधन करते हुए कहा हम जिस धरती पर रहते हैं जिस जगह पर रहते हैं सबसे पहले उसे जाने। यहां लाला जगदलपुरी कॉर्नर बना है जहां उनकी पुस्तकों के साथ-साथ बस्तर के साहित्य भी हैं उसे पढ़े जाने समझे। अच्छे विद्यार्थियों के लिए विशेषकर एससी एसटी ओबीसी के लिए रायपुर और दिल्ली में भी शासन की बहुत सारी योजनाएं रहती है उसका पता करें और लाभ लें।
कार्यक्रम में लाला जगदलपुरी परिवार की सदस्यों में से श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव श्रीमती सुप्रिया श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव और अनुज श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संपूर्ण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान एवं लाइब्रेरी के ओएसडी शोएब अंसारी की देखरेख में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला ग्रंथपाल हुसैन खान साहित्यिक प्रभारी विधु शेखर झा गरुण मिश्रा रिसेप्शन अनुभाग प्रभारी नलिन शुक्ला विशेष सहायक सिद्धार्थ नशीने सुमित प्रसाद श्रीमती संगीता बघेल गोपाल पांडे प्रणव तिवारी प्रकाश टांडिया प्रमोद जोशी धन सिंह कश्यप प्रमुख रूप से सक्रिय रहकर कार्यक्रम को संपन्न किया। मंच संचालन हरेंद्र सिंह राजपूत ने किया अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने किया।
द्वितीय दिवस का कार्यक्रम लाला जी के जीवन परिचय व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रस्तुति एवं सुनहरी यादें प्रमुख रूप से विनय श्रीवास्तव एवं हिमांशु शेखर झा करेंगे।
इसके साथ साहित्यिक परिचर्चा में हिमांशु शेखर झा मदन आचार्य पूर्णिमा सरोज डॉक्टर योगेंद्र मोती वाला प्रोफेसर एम अली एम ए रहीम डॉ सुषमा झा डॉ आनंद जी सिंह साहित्यिक परिचर्चा में हिस्सा लेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सफीरा साहू महापौर नगर पालिक निगम जगदलपुर अध्यक्षता श्रीमती कविता साहू सभापति नगर पालिक निगम जगदलपुर विशिष्ट अतिथि मिथिलेश स्वर्णकार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण एमआर निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड आलोक अवस्थी पार्षद मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 15 मंचासीन रहेंगे।
No comments