जगदलपुर : शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन दिना...
जगदलपुर : शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन दिनांक 6.12.2021 को ग्राम कुड़कानार में किया गया। इस वर्ष के शिविर का थीम ‘ग्रामीण विकास के लिए युवा’ रखा गया है। सात दिनों तक आयोजित शिविरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड-19, उपभोक्ता अधिकार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. विजयलक्ष्मी के द्वारा फीता काटा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर में सहभागिता करने पर बधाई देते हुए कहा कि सात दिन में आप सभी अपने सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक ज्ञान में परिवर्तित करेगें। यह एक अवसर होता है किसी भी स्वयंसेवक अपनी प्रतिभा को सिद्ध करने का उसे निखारने और संवारने का समय होता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा व्यर्थ नहीं जाएगी, इससे उन्हें न केवल पुण्य प्राप्त होगा। अपितु समाज सेवा से छात्र-छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होगा।
उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो. व्ही.के.श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा सर्वोपरि धर्म है। एनएसएस स्वयंसेवकों के सेवा भाव को कोविड के समय में बखूबी देखा गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्वयंसेवक एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘‘उठें समाज के लिए उठें उठें’’ को सकारात्मक सिद्ध करेगें।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो. बी.पी. साहू ने स्वयंसेवकों को एन एन एस में गौरवशाली इतिहास के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 1969 में स्थापित यह संस्था नित नए आयाम गढ़ रही है। प्रो. सी.एल. सिदार ने स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर की बधाई दी और पूर्व में एनएसएस द्वारा किए गए कार्यों से नए स्वंयसेवको को परिचित कराया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सी.पी. यादव ने एनएसएस के शिविर में सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताया। जिसमें बताया कि आयोजित एनएसएस के शिविरों में मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड-19, उपभोक्ता अधिकार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। प्रबंध समिति के गोपाल सिंह चौहान ने स्वयंसेवियों द्वारा समाज सेवा के कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों में अपार ऊर्जा है। वे समाज को नई दिशा दे सकते हैं। इस अवसर पर प्रो. विमल रात्रे, प्रो. दिनेश दिवाकर एवं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच के साथ साथ अत्याधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments