जगदलपुर : 27 दिसंबर 2021 से स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में जगदलपुर शहर की रैंकिंग में सुधार करने के उद्देश्य से स्वच्छता जांच और जनसम्पर्क के लि...
जगदलपुर : 27 दिसंबर 2021 से स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में जगदलपुर शहर की रैंकिंग में सुधार करने के उद्देश्य से स्वच्छता जांच और जनसम्पर्क के लिये शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक नगरपालिक निगम, जगदलपुर की स्वच्छता टीम और स्वच्छता एम्बेसडर शहीद पार्क चौपाटी पहुंचे थे। इस दौरान चौपाटी के सभी दुकानों की जांच की गई और 5-6 दुकानदारों को गन्दगी करने के लिये जुर्माना कर भविष्य के लिये चेतावनी दी गई।
ज्यादातर गन्दगी करने वाले दुकानदार एग रोल बेचने वाले थे। एग रोल खाने वाले ग्राहक खाने के बाद कागज के टुकड़ों को डस्ट बिन में फेंकने के जगह आस-पास फेंक रहे हैं। साथ ही दुकान वाले अण्डों के छिलके को सही से नहीं फेंक रहे हैं। कुछ दुकानदार गीला और सूखा कचरे के लिये अलग-अलग डस्ट बिन नहीं रखे थे। कुछ दुकानदार कचरे को सही से रखते हुए मिले। एक दुकानदार ने स्वच्छता हेतु पोस्टर भी लगाया था। स्वच्छता में सहयोग करने वालों को टीम के द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही प्रत्येक दुकानदार और उपस्थित लोगों से स्वच्छता की अपील भी गई और भविष्य में चौपाटी में आने वाले सभी ग्राहकों को सही से कचरा फेंकने हेतु बताने कहा गया। इस अवसर पर स्वच्छता एम्बेसडर रामनरेश पान्डेय, डी के परासर, अजयपाल सिंह, विधुशेखर झा, कोटेश्वर नायडू, लखन साहू, योगेश शुक्ला, बादशाह खान, गोपाल तीर्थानी, दीपिका शर्मा, छत्तीसगढ़ आइकॉन लिपी मेश्राम ने स्वच्छता संदेश दिया। निगम की स्वच्छता टीम में मीनाक्षी नाग, हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, संदीप विवेकर, सुशील कर्मा, शेखर, योगेश पान्डेय, रुपेश आदि उपस्थित थे। कल की तरह आज अभियान की अगली कड़ी 28 दिसंबर 2021 को शाम 6:30 बजे से माँ दन्तेश्वरी मंदिर परिसर में चलाया जायेगा। जिसके लिए यूथ आइकन लिपि मेश्राम और निगम कमिश्नर प्रेम कुमार पटेल जी ने वीडियो के माध्यम से जानकारी दी।
लिपि मेश्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
No comments