जगदलपुर : आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 स्वच्छता जांच एवं जन जागरण अभियान के अंतर्गत है जगदलपुर शहर के एरोड्रम के पास माडिया चौक एवं फिरता बाजार ...
जगदलपुर : आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 स्वच्छता जांच एवं जन जागरण अभियान के अंतर्गत है जगदलपुर शहर के एरोड्रम के पास माडिया चौक एवं फिरता बाजार के आसपास व्यवसायिक सार्वजनिक क्षेत्रों दुकान आदि के आसपास स्वच्छता के प्रचार प्रसार का कार्य किया गया।
अच्छी सफाई रखने वालों को प्रोत्साहित किया गया तथा गंदगी करने वालों को नियमानुसार चालानी करवाई की गई। आज कुल छह लोगों से ₹4100 का अर्थ दंड लिया गया।
सभी से स्वच्छ्ता रखने की अपील की गई। कुछ लोगों ने अपने दुकान के आसपास साफ सफाई रखा हुआ है उन्हें प्रोत्साहित किया गया। बाजार और अन्य कारोबारी से पॉलिथीन का उपयोग न करते हुए थैला झोला या कागज का इस्तेमाल करने को कहा गया।
आज प्रमुख रुप से ब्रांड एंबेसडर के रूप में रामनरेश पांडे, विधु शेखर झा, अजय पाल सिंह, योगेश शुक्ला, लखनलाल साहू, प्रोफ़ेसर राजीव निगम, बन माली निगम की ओर से हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, विनय श्रीवास्तव, सुशील कर्मा, दामोदर, रूपेश बिजोरा उपस्थित थे। वहीं इस अवसर पर कुछ युवा गोपाल तीर्थीनी, प्रवीण कुमार, दिशा चौधरी, सीमा नाग व नमृता वर्मा भी सक्रिय रुप से उपस्थित थे।
No comments