तोकापाल : यूनिसेफ की टीम तोकापाल विकासखंड में संचालित सीख केंद्र के अवलोकन करने हेतु पहुंची इस टीम में श्रीमती छाया कुंवर (शिक्षा विशेषज्ञ ...
तोकापाल : यूनिसेफ की टीम तोकापाल विकासखंड में संचालित सीख केंद्र के अवलोकन करने हेतु पहुंची इस टीम में श्रीमती छाया कुंवर (शिक्षा विशेषज्ञ यूनिसेफ छत्तीसगढ़), शिखा राणा (शिक्षा सलाहकार यूनिसेफ छत्तीसगढ़), अशोक पांडे डीएमसी एवं देवेंद्र राजपूत तथा इनके साथ खंड स्रोत समन्वयक अजय शर्मा संकुल समन्वयक, अजय धीर एवं संकुल समन्वयक घाट धनोरा श्री जोशी जी भी साथ में थे।
यूनिसेफ के टीम को खंड स्रोत समन्वयक के द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड में 270 सीख केंद्र संचालित है जिसमें समुदाय की सहभागिता एवं एवं सहयोग से सीख मित्रों का चयन किया गया है इन सिख मित्रों मैं ग्राम पंचायत के ही शिक्षित युवक युवतियां तथा वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित है जो बिना किसी आर्थिक लाभ के सीख केंद्रों में संध्या के समय प्राथमिक शाला के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं यूनिसेफ के माध्यम से व्हाट्सएप के द्वारा प्रति सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार के आकर्षक एवं रचनात्मक शैक्षणिक वीडियो प्रदान किए जाते हैं जिसे देखकर सीख मित्रों के द्वारा संध्या के समय अध्यापन कार्य कराया जाता है इसके अलावा इन सिख मित्रों के द्वारा ही उपचारात्मक शिक्षा भी दी जा रही है यूनिसेफ के टीम ने सभी वॉलिंटियर के कार्यों को देखकर प्रशंसा की एवं उन्हें मोटिवेट किया है यूनिसेफ की टीम ने बच्चों के हाजिर जवाब से काफी प्रसन्न रहें तथा सीख मित्रों के द्वारा जो पंजी संधारण की गई है तथा बच्चों के द्वारा कॉपी में जो गतिविधि लिखी गई है एवं केंद्र में जो गतिविधियां कराई जा रही है उसका अवलोकन कर सीख मित्रों को बधाई दी तथा इसी प्रकार बेहतर कार्य करने की नसीहत भी दी।
No comments