Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ग्राम पंचायत बालेंगा में जगार के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता हुई

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : ग्राम पंचायत बालेंगा में फाइनल मैच में इच्छापुर और बस्तर फाइटर्स के मध्य खेला गया बस्तर विधायक जी टॉस करके दोनों टीमों के सदस्यों ...



जगदलपुर : ग्राम पंचायत बालेंगा में फाइनल मैच में इच्छापुर और बस्तर फाइटर्स के मध्य खेला गया बस्तर विधायक जी टॉस करके दोनों टीमों के सदस्यों बधाई व शुभकामनाएं दी खेल की लुप्त उठाते हुए विधायक जी ने दोंनो टीमों के महायुद्ध को देखते हुए खिलाडियों को बहुत ही प्रशंसा की साथ काफी संघर्ष के पश्चात बस्तर फाइटर्स के खिलाडियों ने इच्छापुर को 1 पॉइन्ट से हराकर जीत अपने नाम कर ली

ग्राम पंचायत टिकनपाल में बाघनपाल विरुद्ध जावंगा के बीच  मे खेला गया फाइनल मैच दोनों टीमों के बीच बहुत ही संघर्ष करने के बाद भी काटे टक्कर रही दोनों टीमों के इस महासंग्राम में बस्तर विधायक जी ने खिलाडियों से रूबरू होकर शुभकामनाएं दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया दोनों टीमों के बीच में फाइनल मैच बहुत देर तक चली दोनों टीमें एक दूसरे के अंक अर्जित करने एवं बराबर होते रहे अंत मे जावंगा के टीम ने 14 पॉइंट के साथ जीत अर्जित कर शिल्ड अपने नाम कर ली

बस्तर विधायक ने कहा की खेलों का मानव जीवन में काफी है खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए तो उपयोगी है हीं साथ ही मनोरंजन का एक अच्छा तरीका भी है बच्चों के विकास में सहायक है खेल शरीर में स्फूर्त शरीर बनाए रखता है पर अफसोस आजकल बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति रूचि कम होती जा रही है लेकिन हमारी बस्तर में हमारे वर्षों से चलती आ रही यह कबड्डी को संजोय कर रखा है इसलिए लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए गांव में समय समय पर प्रतियोगिता जरूर कराते रहना चाहिए ताकि लोगों में खेलों के प्रति मनोबल बढ़ते रहे और हर वर्ग में खेल खिलाते रहना चाहिए

जिसमें मौजूद रहे बस्तर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बघेल,जिला महामंत्री अनिल पांडे,जनपद सदस्य लखेश्वर कश्यप, सरपंच राम्या राम बालेंगा उप सरपंच रियाज खान,हरि कश्यप, महादेव, रामचंद्र,तातूदास कश्यप, महेंद्र भानुशाली, धरमु राम, हाकिम,मुन्ना, चैन सिंह,रूद्रप्रताप, छोटू, कृपालु,बैशाखू,राजेश कुमार, एवं अन्य साथीगण व गांव की माता बहने माटी पुजारी, व समस्त कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।

Like our facebook page

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Telegram channel 

खबरें अब गुगल न्यूज़ में भी 

No comments