Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मिस भारत फैशन इफिनिटी गोवा में, बस्तर की बेटी लिपि मेश्राम का हुआ चयन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : शहर की बेटी लिपि ने बस्तर का नाम पूरे भारत में रौशन किया है। इन दिनों लिपि मेश्राम का नाम लगभग सभी जानते हैं। इनका सरल स्वभाव एवं ...

जगदलपुर : शहर की बेटी लिपि ने बस्तर का नाम पूरे भारत में रौशन किया है। इन दिनों लिपि मेश्राम का नाम लगभग सभी जानते हैं। इनका सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तिव इनकी पहचान हैं।बता दें आगामी 12 जनवरी में होने वाले "मिस भारत" मॉडलिंग प्रतियोगिता में लिपि मेश्राम का नाम चयनित हुआ है। यह प्रतियोगिता गोवा में होगी। 

लिपि ने इससे पहले मॉडलिंग के क्षेत्र में राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बस्तर का नाम ऊंचा किया है। लिपि की माता श्रीमती कुंदन मेश्राम ने बताया कि "राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होना हमारे लिए गौरव की बात है। हमें पूरी उम्मीद है कि लिपि उस प्रतियोगिता में भी जीत हासिल करेगी।"
इससे पहले लिपि मेश्राम ने मिस स्लेयर आइकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब भी अपने नाम किया था। जिसकी सभी लोगो ने प्रसंशा की थी। 



No comments