Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

स्वच्छता पर एक सराहनीय कदम

यह भी पढ़ें -

  स्वच्छ वार्ड सुंदर वार्ड   जगदलपुर : - माँ दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20 में आज 14/12/2021को स्वच्छता अभियान के अंर्तगत वार्ड पार्षद राजपाल ...

  स्वच्छ वार्ड सुंदर वार्ड

 जगदलपुर : - माँ दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20 में आज 14/12/2021को स्वच्छता अभियान के अंर्तगत वार्ड पार्षद राजपाल कसेर एवं वार्ड स्वच्छता एम्बेसडर प्रकाश झा वार्ड प्रभारी अमर सिंग ने पूरे वार्ड को साफ सफाई होने के पश्चात माँ दंतेश्वरी वार्ड में स्थित विद्या ज्योति स्कूल के बच्चो द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई रैली निकालने के पहले स्कूल के बच्चो को नगर निगम के आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल सर ने बच्चो को स्वच्छता बनाये रखने हेतु सपथ दिलवाया और बच्चो को ये संदेश दिया कि आप सभी बच्चे लोगो को जागरूक करने का प्रयास करे की कैसे हमारा शहर को साफ सुधरा रहे कौन सा कचरा किस डस्टबिन डाले कौन सा कचरा कितना हानिकारक है !

हम सभी के लिये इस रैली के माध्यम से सभी को ये संदेश मिलना चाहिए कि साफ सफाई से ही अपना जगदलपुर शहर जाना जाना चाहिए स्कूल के बच्चों के द्वारा स्कूल कैम्पस में स्वच्छता से संबंधित रंगोली सजाई गई इस रैली में प्रमुख रूप से शहर जाने माने व्यवसायी अनिल लुकड़ जी,स्कूल के प्रिंसिपल,टीचर, वार्ड मेट पाणिग्रही वार्ड वासी मौजूद रहे ।।







           

No comments