Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भाजपा व जनता के विरोध पर विधायक जैन के सुर बदलने लगे- अविनाश श्रीवास्तव

= कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर, स्थानीय विधायक व निगम के जनप्रतिनिधियों की नहीं बनती = नई शराब दकानें निरस्त नही होने पर भाजयुमो चलायेगा ज...


= कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर, स्थानीय विधायक व निगम के जनप्रतिनिधियों की नहीं बनती

= नई शराब दकानें निरस्त नही होने पर भाजयुमो चलायेगा जन आंदोलन


जगदलपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस शासित नगर निगम ने जब दो नई प्रीमियम शराब की दुकानें डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यवसायिक परिसर कोतवाली चौक में खोलने का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की उपस्थिति में पारित किया गया था, तब कांग्रेस के स्थानीय विधायक व नेताओं ने मौन साध लिया था। अब भारतीय जनता पार्टी व मेन रोड व्यापारी संघ के साथ जगदलपुर की जागरूक जनता ने शहर के बीच नई शराब दुकान खोले जाने का कड़ा विरोध किया तो जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने नैतिकता के आधार पर मौन व्रत तोड़ते हुए आनन-फानन में शराब दुकान के प्रस्ताव को निरस्त करने हेतु तत्काल एक पत्र जारी कर दिया। इससे यह साफ होता है कि विधायक श्री जैन और नगर निगम में आसीन जनप्रतिनिधियों की आपस मे नहीं बनती और ना ही कोई तालमेल दिखाई देता है। जिसका खामियाजा जगदलपुर की जनता को उठाना पड़ रहा है। 

भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस विधायक के द्वारा जिला प्रशासन को भेजे गये पत्र ने स्पष्ट रुप से अपनी ही कांग्रेस सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया हैं। यह भी कहना सही हो गया है कि कांग्रेस की करनी और कथनी में बहुत अंतर है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में नई दुकानें का मामला सीधे तौर पर जनता से जुडा़ है। कांग्रेस में मौजूदा समय में आपस में ही हो रही खींचतान से अगर नई शराब दुकानों को तत्काल निरस्त नही किया जाता है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा। शहर की जागरुक जनता का सहयोग लेकर  जनआंदोलन निरतंर चलता रहेगा।


No comments