Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 15

Pages

Classic Header

Top Ad

नगर पंचायत तुमगांव को नवीन आईटीआई की मिलेगी सौगात…

यह भी पढ़ें -

महासमुन्द। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर नगर पंचायत तुमगांव को नवीन आईटीआई की सौगात मिलने जा रही है।गुरुवार को नगर पंचायत के ...



महासमुन्द। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर नगर पंचायत तुमगांव को नवीन आईटीआई की सौगात मिलने जा रही है।गुरुवार को नगर पंचायत के पार्षदों व नागरिकों ने मुलाकात कर संसदीय सचिव चंद्राकर का अभिनंदन किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने शासन के मंत्री उमेश पटेल से नगर पंचायत तुमगांव में आईटीआई प्रारंभ करने ध्यानाकर्षित कराया था। 

इस दौरान उन्होंने बताया था कि नगर पंचायत तुमगांव के आसपास अधिक आबादी वाले ग्राम हैं। जहां के युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण की जरूरत है। यहां नवीन आईटीआई खोले जाने की जरूरत है। जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत तुमगांव में नवीन आईटीआई खोलने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

नगरपंचायत तुमगांव ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य से आईटीआई की कक्षाएं शुरू करने के लिए सहमति के लिए पत्राचार किया है। गुरुवार को ओमप्रकाश यादव, विजय बांधे, गौतम सिन्हा, केके साहू, शैलेंद्र सेन, गजेंद्र साहू, माणिक साहू, हर्ष शर्मा, सलीम भाठी,दादुराम नायक, कमलेश अजगले, शिव यादव, रामकिशोर अहिरवार आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया।

No comments

युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा स्...

मैनपाट पर्यटन स्थल में आगजनी, झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर आईएमएल 202...

कक्षा पहली से सातवीं तक की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी

होली के दिन हीट-वेव जैसे रहे हालात, रायपुर में 40 डिग्री तक...

आईएमएल 2025: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 3...

भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने क...

बसना तहसील के आमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई

होली के मौके पर अम्बेडकर अस्पताल में तैयार रहेंगी आपातकालीन ...

महिला पार्षद का अनुकरणीय कदम