Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

नए साल के जोश में नियम तोड़ने वालों को इंस्पेक्टर कलीम ने दिया यह सन्देश…

बिलासपुर। नया साल बस चंद घंटे दूर है, लोगों का उत्साह उफान पर है। ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने खास लोगों को नए साल का मुफ्त का न्यौता दिया है।...



बिलासपुर। नया साल बस चंद घंटे दूर है, लोगों का उत्साह उफान पर है। ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने खास लोगों को नए साल का मुफ्त का न्यौता दिया है। इनमें तेज वाहन चलाने वालों के साथ नशे में वाहन चलाने वाले और कायदों को दरकिनार कर वाहन चलाने वाले शामिल हैं। बिलासपुर पुलिस के इंस्पेक्टर कलीम खान ने इसे अपने ट्विटर पोस्ट किया है।

बिलासपुर पुलिस के नए साल का न्यौता (ई-कार्ड) सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें पहले तो बिलासपुर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि नए साल पर वे उनके मेहमान नहीं बनें। वहीं तेज रफ्तार, नशा करके और कायदों को दरकिनार कर गाड़ी चलाने वालों को मुफ्त का न्यौता दिया गया है निकटतम पुलिस स्टेशन में आयोजित होने वाले `डीजे-लॉकअप` की खास प्रस्तुति का। मेन्यू की बात करें तो पुलिस की `custard-y` में `कॉप-केक` और अन्य डेसर्ट आइटम शामिल है।



No comments