बिलासपुर। जिले में जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में इंजन डिरेल हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ऐन मौके पर ब्रेक मार दी, वरना बड़ा हा...
- Advertisement -
बिलासपुर। जिले में जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में इंजन डिरेल हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ऐन मौके पर ब्रेक मार दी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना कटनी मिडिल लाइन में शुक्रवार की सुबह 7.45 बजे के करीब हुई है। घटना के बाद जैसे ही हूटर बजा अधिकारी से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी मौके पर पहुंच गए है।
बताया जा रहा है कि घटना क्रास पाइंट में होने के कारण कटनी सेक्शन व मेन लाइन दोनों की गाड़ियां प्रभावित हो रहीं है। हादसे से लाइन नंबर-10 प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन अनूपपुर जा रहा था। वहीं रेल इंजन के डिरेल होने से हादसे का शिकार हो गया है।
No comments