मुंबई/रायपुर। महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित भाजपा के 12 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को निलंब...
- Advertisement -
मुंबई/रायपुर। महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित भाजपा के 12 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को निलंबन के फैसले को अंसवैधानिक और सदन की शक्तियों से परे बताते हुए रद्द कर दिया। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने कहा कि एक सत्र से ज्यादा समय के लिए विधायकों का निलंबन गलत है। शिवसेना नीत महाविकास आघाड़ी सरकार को इस फैसले से तगड़ा झटका लगा है।
No comments