Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

14 लोगों से भरी जर्जर नाव नदी में पलटी, कई बच्चे लापता

भिंड। मध्यप्रदेश के सिंध नदी में एक जर्जर नाव पलट गई। इससे नाव में सवार नदी में डूब गए। नदी में डूब रहे 14 लोगों में से 12 को बचा लिया गया, ...


भिंड। मध्यप्रदेश के सिंध नदी में एक जर्जर नाव पलट गई। इससे नाव में सवार नदी में डूब गए। नदी में डूब रहे 14 लोगों में से 12 को बचा लिया गया, लेकिन कई बच्चे लापता हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। हादसा मध्यप्रदेश के भिंड जिले के सिंध नदी में हुआ। मिली जानकारी के अनुसान नाव में सवार सभी लोग भागवत कथा का भंडारा खाकर लौट रहे थे। शनिवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू कर दिया गया है। ये नाव हादसा नयागांव थाना इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि जब नदी की बीच धार में नाव पहुंची तो उसमें पानी भरने लगा, जिससे घबराकर सभी लोग खड़े हो गए। ऐसे में नाव असंतुलित होकर पलट गई और नदी में समा गई। हादसे की वजह टूटी-फूटी व जर्जर नाव को बताया जा रहा है, जिसमें क्षमता से ज्यादा लोग भी सवार थे।

No comments