भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश के भोपाल से लगे बैरसिया के बसई गांव में भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में गायों की मौत से बवाल मच...
- Advertisement -
भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश के भोपाल से लगे बैरसिया के बसई गांव में भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में गायों की मौत से बवाल मच गया है। एक गड्ढे में 20 से ज्यादा गायें मृत मिलीं। प्रशासन ने गिनती कराई तो गौशाला और उसके आसपास 60 से ज्यादा गायों के शव मिले और 150 से ज्यादा कंकाल सामने आए।
No comments