जगदलपुर। शहर के लालबाग मैदान में झीरम मेमोरियल का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 25 मई 2013 को झीरम घाटी कांड में हुए 17 कांग्...
- Advertisement -
जगदलपुर। शहर के लालबाग मैदान में झीरम मेमोरियल का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 25 मई 2013 को झीरम घाटी कांड में हुए 17 कांग्रेसियों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा इस हमले में शहीद अन्य लोगों के नामों के शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में पहली बार इस तरह का कोई मेमोरियल बन रहा है। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि लालबाग मैदान में 34 करोड़ रुपए की लागत से झीरंम और नेहरू मेमोरियल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका काम इसी साल मार्च-अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। 25 मई को इस साल इस नए ममोरियल में कांग्रेस पार्टी के आला नेता जुटेंगे और अपने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देंगे।
No comments