जगदलपुर/रायपुर। जिले के परपा थाना अंतर्गत ग्राम नियानार सुंडीपारा के पास बीती रात एक खड़ी ट्रक से बाइक के टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार 2 यु...
- Advertisement -
जगदलपुर/रायपुर। जिले के परपा थाना अंतर्गत ग्राम नियानार सुंडीपारा के पास बीती रात एक खड़ी ट्रक से बाइक के टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालाक जय कुमार निवासी साडगुड और पदम मांझी अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान मोड़ के पास खड़े ट्रक के पीछे की लाइट बंद थी, इसी बीच अचानक सामने से आ रही गाड़ी की लाइट चमकने से सामने खड़े ट्रक को नहीं देख पाने से खड़ी ट्रक से टकरा गए। दोनों घायलों को मेंकॉज के डिमरापाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
No comments