रायपुर । देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाए...
- Advertisement -
रायपुर। देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से परिपत्र जारी किया गया है। इसके तहत 30 जनवरी को सुबह 11 बजे देश भर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा और काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाएगा। जहाँ कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जाएगी। सायरन 10.59 बजे से 11 बजे तक बजाए जाने चाहिए और दो मिनट के बाद 11.2 बजे से 11.3 बजे तक पुनः क्लीयर सायरन बजाए जाने जाएगा।
No comments